आर्थिक तंगी के कारण हर रोज होते थे झगड़े
Advertisement
पारिवारिक विवाद में पत्नी ने लगायी आग, बचाने में पति और बेटी भी झुलसी
आर्थिक तंगी के कारण हर रोज होते थे झगड़े बड़तला के गोवाबागान स्ट्रीट इलाके की घटना कोलकाता : मध्य कोलकाता के बड़तला थानांतर्गत गोवाबागान स्ट्रीट इलाके में गुरुवार की सुबह रोजाना की तरह ही पति-पत्नी में विवाद हुआ और इसी दौरान पत्नी ने खुद को आग लगा ली. बचाने गये पति और बेटी दोनों झुलस […]
बड़तला के गोवाबागान स्ट्रीट इलाके की घटना
कोलकाता : मध्य कोलकाता के बड़तला थानांतर्गत गोवाबागान स्ट्रीट इलाके में गुरुवार की सुबह रोजाना की तरह ही पति-पत्नी में विवाद हुआ और इसी दौरान पत्नी ने खुद को आग लगा ली. बचाने गये पति और बेटी दोनों झुलस गये है. घटना के बाद ही तुरंत आनन-फानन में आस-पास के लोगों की मदद से घर में फैली आग को बुझा कर तुरंत तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें पत्नी की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, जख्मी तीनों के नाम प्रभात कुमार सिंह (44), शोभा सिंह (35) और बच्ची नंदनी सिंह (12) है. घटना सुबह करीब ग्यारह बजे की है.
बताया जा रहा है कि प्रभात सिंह पेशे से फुचका बिक्रेता है. घर में आर्थिक तंगी के कारण रोजाना ही विवाद हुआ करते थे. रोजाना की तरह ही गुरुवार को भी परिवार में पति-पत्नी में विवाद हुआ. इसी दौरान पत्नी ने आग लगाकर जान देने की धमकी दी और फिर देखते ही देखते उसने तुरंत केरोसिन तेल छिड़कर कर आग लगा ली. इस बीच उसकी बेटी और पति दोनों भी बचाने के दौरान आग की चपेट में आ गये. पुलिस का कहना है कि बेटी की पीठ का हिस्सा जला है और पति के हाथ समेत शरीर के कुछ अंश जले है, जबकि पत्नी की हालत गंभीत है. उसके शरीर के 95 प्रतिशत अंश जल गये है. समाचार लिखे जाने तक हालत गंभीर बनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement