12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवराज करेंगे बुद्धिजीवियों संग बैठक सदस्यता अभियान की करेंगे समीक्षा

कोलकाता : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर 31 जुलाई को कोलकाता आ रहे हैं. कोलकाता दौरे के दौरान श्री चौहान न केवल सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, बल्कि बुद्धिजीवियों के साथ भी बैठक करेंगे. […]

कोलकाता : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर 31 जुलाई को कोलकाता आ रहे हैं. कोलकाता दौरे के दौरान श्री चौहान न केवल सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, बल्कि बुद्धिजीवियों के साथ भी बैठक करेंगे.

प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने बताया कि छह जुलाई से भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हुआ है. पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. बंगाल में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
उम्मीद है कि एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाने में प्रदेश भाजपा सफल होगी. श्री सिंह ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत पौधारोपण करने और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक का भी कार्यक्रम हैं.
इसी के तहत श्री चौहान हावड़ा के उलबेड़िया में पौधारोपण करेंगे और हावड़ा टाउन हॉल में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान की प्रगति को लेकर भाजपा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी फिलहाल राज्य के विभिन्न इलाकों में सदस्यता अभियान चला रहे हैं. 23 से 31 जुलाई तक जिले-जिले में विस्तारकों के कार्यक्रम हैं. ये विस्तारक सदस्यता अभियान में हिस्सा लेंगे.
तीन-चार अगस्त को बुद्धिजीवियों के साथ होगी बैठक
प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विश्वप्रिय रायचौधरी ने कहा कि तीन और चार अगस्त को प्रदेश भाजपा कार्यालय मेें बुद्धिजीवियों की बैठक होगी. उन्होंने बताया कि वह रविवार को कुल्टी में सदस्यता अभियान में शामिल हुए. सदस्यता अभियान के तहत पौधारोपण किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए यह हर्ष का विषय है कि आमलोग खुद सदस्यता अभियान के शिविर में आ रहे हैं और सदस्य बनने की इच्छा जता रहे हैं. आमलोगों के साथ-साथ बुद्धिजीवी भी सदस्य बनने की इच्छा जता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें