कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के मेयर व राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम के पूर्व निजी सहायक अनिर्वाण चटर्जी बुधवार को वार्ड 74 और 82 के लगभग 200 युवकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में उन्हें भाजपा […]
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के मेयर व राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम के पूर्व निजी सहायक अनिर्वाण चटर्जी बुधवार को वार्ड 74 और 82 के लगभग 200 युवकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में उन्हें भाजपा में शामिल कराया.
इस अवसर पर श्री राय ने दावा किया कि अगले नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 74 और 82 में भाजपा बहुमत से जीतेगी. लोकसभा चुनाव में कोलकाता नगर निगम के 144 वार्डों में से भाजपा उम्मीदवारों ने 50 वार्डों में जीत हासिल की थी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि तृणमूल कांग्रेस के 150 नेता उनके संपर्क में हैं.
यह पूछे जाने पर क्या कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी भाजपा में शामिल होंगे, इस पर श्री राय ने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. पार्टी में शामिल कराने का फैसला केंद्रीय स्तर पर लिया जाता है. हालांकि उनकी श्री चटर्जी से बातचीत हुई है, लेकिन उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है या नहीं, यह जानकारी नहीं है. वहीं, श्री राय ने दावा किया कि आज ही उनकी विधाननगर के मेयर सब्यसाची दत्ता से भी बात हुई है. उनकी तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं से लगातार बात होती रहती है.