हावड़ा : मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग छह पर कोयला लदा एक ट्रक पलट गया. घटना कोना मोड़ के पास की है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात कोयला लदा एक ट्रक बाली की ओर जा रहा था.
तभी बाली की ओर मुड़ने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे के कारण बुधवार दोपहर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को रास्ते से हटवाया.