कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की जादवपुर लोकसभा केंद्र से उम्मीदवार मिमी चक्रवर्ती के पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं पर जोर डालने की खबर मीडिया में आने के बाद राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने इस पर रिपोर्ट तलब की है. गौरतलब है कि मीडिया में ऐसी खबर आई कि दक्षिण 24 परगना में एक पंचायत प्रधान तथाकथित तौर पर लोगों को उनका प्राप्य चेक देते हुए कह रहे हैं कि चेक हासिल करते रहने के लिए मिमी चक्रवर्ती के पक्ष में वोट डालना होगा.
इसके अलावा हादसे की सूरत में मिलने वाला सरकारी मुअावजा भी मिमी चक्रवर्ती को वोट देने की सूरत में ही मिलेगा. राज्य के अतिरिक्तमुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने कहा कि आयोग के मीडिया वाच में ऐसी खबर आई है. इस संबंध में रिपोर्ट डीइओ से मांगी गीय है.

