कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी की फैकल्टी काउंसिल ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा विभाग के विकास कार्यों के लिए नयी योजना बनायी जायेगी. मुख्य कोर्स के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिएशन की मंजूरी के लिए आवेदन किया जायेगा. काउंसिल के एक सदस्य ने बताया कि जादवपुर यूनिवर्सिटी के कई टॉप विभाग एनबीए के लिए आवेदन करने के लिए रुचि ले रहे हैं.
इस विषय में एनबीए की प्रमाणिकता के जरिये न केवल विभागों का विस्तार किया जा सकता है, बल्कि केंद्र से फंड व सहायता लेने में भी मदद मिलेगी. यह फंड लेने के लिए सभी तकनीकी विश्वविद्यालयों के लिए एक्रीडिएशन अनिवार्य है. अनुसंधान कार्यों में फंड देने में एआइसीटीइ, काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च व इसरो जैसी एजेंसियां शामिल हैं. ये एजेंसियां विकास व अनुसंधान कार्यों के लिए सहायता करती हैं.