10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : बकाया कर वसूली के लिए सक्रिय हुआ निगम

कोलकाता : 4,700 करोड़ का संपत्ति कर बकाया होने से कोलकाता नगर निगम को लंबे समय से नुकसान सहना पड़ रहा है. निगम के असेसमेंट विभाग के अधिकारियों को 31 मार्च तक घर-घर जाकर कर वसूली करने का निर्देश गया है. यह जानकारी कोलकाता के डिप्टी मेयर अतिन घोष ने दी. उन्होंने कहा कि कर […]

कोलकाता : 4,700 करोड़ का संपत्ति कर बकाया होने से कोलकाता नगर निगम को लंबे समय से नुकसान सहना पड़ रहा है. निगम के असेसमेंट विभाग के अधिकारियों को 31 मार्च तक घर-घर जाकर कर वसूली करने का निर्देश गया है. यह जानकारी कोलकाता के डिप्टी मेयर अतिन घोष ने दी. उन्होंने कहा कि कर बकाया रखने वालों में कुछ बड़े आवासन भी हैं. कर वसूली के लिए ऐसे आवासनों के साथ जरूरत पड़ने पर हम चर्चा के लिए तैयार हैं.

अतिन ने कहा कि बकाया कर वसूली के लिए हस संभव कोशिश जारी है. अप्रैल से 31 मई तक निगम के असेसमेंट विभाग के इंस्पेक्टर से रिपोर्ट ली जायेगी. उन्हें यह भी बताना होगा कि किस वार्ड में संपत्ति कर का मूल्यांकन नहीं हुआ है. किसी अधिकारी के पास कितना फाइल पेंडिंग है. हर 15 दिनों के अतंराल पर इन अधिकारियों को कर से संबंधित रिपोर्ट देना होगा.
वार्ड स्तर पर करदाताओं की सूची तैयार :
अतिन के कहा कि कर वार्ड स्तर पर बकाया कर रखने वाले लोगों की एक सूची तैयार की गयी है. कर वसूने के लिए इस सूची को स्थानीय पार्षदों को सौंप दिया जायेगा, ताकि कर वसूलने में पार्षद निगम की मदद कर सके.
कहां कितना कर बकाया :
अतिन घोष ने बताया कि सबसे अधिक कर दक्षिण कोलकाता में बकाया है. कर वसूली के लिए यहां 80 हजार 59 लोगों को पत्र दिया गया है. इस इलाके में 969 करोड़ 54 लाख 22 हजार 505 रुपये कर बकाया है. गार्डेनरीच में 22 करोड़ 44 लाख 27 हजार 220 रुपये का कर बकाया है. कर वसूली के लिए यहां 15 हजार 483 लोगों को लेटर दिया गया है. जादवपुर बोरो 12 में 42 हजार 425 लोगों पर करीब एक सौ 29 करोड़ 34 लाख 63 हजार 520 रुपये बकाया है.
बोरो 11 में बकाया कर के भुगतान के लिए 40 हजार 359 लोगों को पत्र लेटर दिया गया है. यहां 45 करोड़ 83 लाख 54 हजार 67 रुपये बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें