Advertisement
कोलकाता : छात्रों को पर्वत पर चढ़ने का गुर सिखायेगी राज्य सरकार
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने कक्षा पांच से आठ तक के छात्रों के लिए अतिरिक्त पाठ्यचर्या गतिविधियों (एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज) के एक हिस्से के रूप में पर्वत पर चढ़ने का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. ऐसे कई लड़के और लड़कियां हैं, जिन्हें एडवेंचर पसंद है, लेकिन सुविधाओं व समय की कमी की वजह से […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने कक्षा पांच से आठ तक के छात्रों के लिए अतिरिक्त पाठ्यचर्या गतिविधियों (एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज) के एक हिस्से के रूप में पर्वत पर चढ़ने का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. ऐसे कई लड़के और लड़कियां हैं, जिन्हें एडवेंचर पसंद है, लेकिन सुविधाओं व समय की कमी की वजह से उन्हें उचित प्रशिक्षण नहीं मिल रहा. वे अक्सर टेलीविजन या इंटरनेट पर ऐसी गतिविधियों को देख कर प्रेरित होते हैं.
पाठ्यक्रम में रॉक क्लाइंबिंग अर्थात् पर्वत पर चढ़ने के विषय को शामिल करने से एडवेंचर प्रेमी छात्रों के लिए आवश्यक प्रशिक्षण हासिल करना और अधिक आसान हो जायेगा. रॉक क्लाइंबिंग वास्तव में, एक जीवन कौशल है. इसमें लोगों को उनके आत्म विश्वास को बढ़ाने, उन्हें और साहस देने तथा उन्हें शारीरिक रूप से सक्रिय रखने की क्षमता प्रदान करता है. छात्रों के लिए शुरू किये जा रहे इस नये कोर्स के माध्यम से उन्हें लोगों को बचाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.
अभी विद्यालय स्तर पर अतिरिक्त पाठ्यचर्या विषयों के रूप में पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रम में नाटक, अभिनय, समाचार संपादन इत्यादि के लिए स्क्रिप्ट-लेखन शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement