Advertisement
तीन हजार रुपये मांगने पर सहकर्मियों ने ली जान, हत्या के आरोप में चार श्रमिक गिरफ्तार
मालदा : उधारी में दिये गये तीन हजार रुपए मांगने पर सहकर्मियों ने एक श्रमिक की नृशंस हत्या कर दी. यह घटना मुंबई के ठाणे जिले में घटी है. आरोप है कि मालदा जिले के कालियाचक थानांतर्गत पंचनंदपुर गांव के निवासी सानाउल शेख (38) की उसी के साथ काम करने वाले श्रमिकों ने उसकी धारदार […]
मालदा : उधारी में दिये गये तीन हजार रुपए मांगने पर सहकर्मियों ने एक श्रमिक की नृशंस हत्या कर दी. यह घटना मुंबई के ठाणे जिले में घटी है. आरोप है कि मालदा जिले के कालियाचक थानांतर्गत पंचनंदपुर गांव के निवासी सानाउल शेख (38) की उसी के साथ काम करने वाले श्रमिकों ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी.
सोमवार को मृत श्रमिक का ताबूत में बंद शव आने पर पंचनंदपुर गांव में शोक की लहर है.शनिवार को मुंबई के निकट ठाणे इलाके से पुलिस ने एक बस्ती इलाके से सानाउल का खून से सना सानाउल शेख बरामद किया. वहीं, ठाणे की पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए सानाउल शेख के चार सहकर्मियों और मालदा जिला निवासियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
उसके बाद पुलिस ने सानाउल के पास से आधारकार्ड हासिल कर उसके सहारे उसके परिवारवालों से संपर्क साधकर शव उसके यहां भिजवाने की व्यवस्था करायी.मृत सानाउल शेख के भाई इस्माइल शेख ने बताया कि ईद के बाद उसके बड़े भाई सानाउल काम की तलाश में मुंबई गये थे. उनके साथ कालियाचक थाना क्षेत्र के और चार युवक गये थे. पिछले कुछ दिनों से इन युवकों का उनके भाई के साथ रुपए की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. सानाउल ने उन युवकों को घर भाड़ा के बाबत तीन हजार रुपए दिये थे.
पिछले एक माह से सानाउल उन पर रुपए लौटाने के लिये दबाव बना रहे थे. शनिवार को पता चला कि उसकी हत्या कर दी गयी है. मृत श्रमिक की पत्नी तसलीमा बीबी ने बताया कि जो युवक उनके पति के साथ काम पर गये थे उन्होंने ही सानाउल की हत्या की है. इस मामले में कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. एएसपी दीपक सरकार ने बताया कि ठाणे की पुलिस ने हत्या के आरोप में चार सहकर्मियों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement