21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक क्या, एक लाख एफआइआर कर दें, पीछे नहीं हटूंगी : ममता

कोलकाता : असम को लेकर दिये गये बयान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कई मामले दर्ज किये गये हैं. इस संबंध में गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एक क्या, एक लाख एफआइआर कर दें, वह पीछे हटनेवाली […]

कोलकाता : असम को लेकर दिये गये बयान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कई मामले दर्ज किये गये हैं. इस संबंध में गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एक क्या, एक लाख एफआइआर कर दें, वह पीछे हटनेवाली नहीं हैं.
वह असम की जनता के साथ हैं. वह उन बेसहारों का साथ नहीं छोड़ सकतीं. वहीं, असम के सिल्चर एयरपोर्ट पर तृणमूल कांग्रेस सांसदों, मंत्री व विधायक के साथ हुए दुर्व्यवहार के संबंध में उन्होंने कहा कि इसका जवाब राजनीतिक रूप से दिया जायेगा. वहीं, एफआइआर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एफआइआर करके मेरा भला कर दिया है.
हम यहां बंगाल में हैं और असम में मेरे खिलाफ मामला किया जा रहा है. इससे पहले भी कई बार एफआइआर हुआ है. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह आम जनता के हित व अधिकारों को लेकर आवाज उठा रही हैं, इसलिए उनके खिलाफ एक लाख एफआइआर कर दें, उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है. अब इस प्रकार के एफआइआर से डरनेवाली नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें