21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरूप व लक्ष्मी रतन के नेतृत्व में हावड़ा से रैली

हावड़ा : शहीद दिवस पर 20 हजार से अधिक तृणमूल कार्यकर्ता हाथों में झंडा लेकर कोलकाता पहुंचे. उत्तर व मध्य हावड़ा के हजारों कार्यकर्ता हावड़ा ब्रिज होकर सभा स्थल पर पहुंचे. मंत्री अरूप राय, मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला सहित तमाम तृणमूल नेता अपने कार्यकर्ताओं को लेकर सभा स्थल के लिए रवाना हुए. नगर निगम के […]

हावड़ा : शहीद दिवस पर 20 हजार से अधिक तृणमूल कार्यकर्ता हाथों में झंडा लेकर कोलकाता पहुंचे. उत्तर व मध्य हावड़ा के हजारों कार्यकर्ता हावड़ा ब्रिज होकर सभा स्थल पर पहुंचे. मंत्री अरूप राय, मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला सहित तमाम तृणमूल नेता अपने कार्यकर्ताओं को लेकर सभा स्थल के लिए रवाना हुए. नगर निगम के प्रत्येक वार्ड के पार्षद अपने कार्यकर्ताओं के साथ रैली में शामिल हुए.
बाली अंचल के वार्ड 65 के पार्षद देव किशोर पाठक, 61 के पार्षद राजीव थमन, 60 की पार्षद सीमा भौमिक, तीन नंबर वार्ड के पार्षद रायचरण मन्ना, वार्ड 10 की पार्षद मंजीत रफेल, वार्ड 29 के अध्यक्ष राजन सिंह, वार्ड 35 के पार्षद विनय सिंह, वार्ड 27 की पार्षद मल्लिका रायचौधरी, वार्ड 14 की पार्षद लक्खी साहनी सहित सभी वार्ड के पार्षद अपने कार्यकर्ताओं को लेकर कोलकाता पहुं‍चे आैर सभा को सफल बनाया. दूसरी, ओर दक्षिण हावड़ा के अंतर्गत आनेवाले कई पार्षद सेकेंड ब्रिज से होकर सभा स्थल पहुंचे. एमएमआइसी नासरीन खातून अपने समर्थकों को लेकर कोलकाता गयी. इस दौरान ट्रेड यूनियन के नेता मसूद आलम खान सहित अन्य शामिल थे.
वहीं, वार्ड नंबर 29 से सविता राय अपने समर्थकों के साथ व वार्ड नंबर 17 से तृणमूल युवा नेता सचिन जायसवाल के नेतृत्व में रैली निकली. वहीं, हावड़ा नगर निगम के 62 नंबर के पार्षद कैलाश मिश्रा के नेतृत्व में एक रैली निकली. रैली में हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली सलकिया होते हुए हावड़ा पहुंची, उसके बाद मंत्री अरूप राय की अगुवाई में रैली धर्मतल्ला पहुंची.रैली 62 नंबर वार्ड के महिला व पुरुष तृणमूल कार्यर्ताओं के साथ युवाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें