15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहां ममता बनर्जी सभा करेंगी, वहीं मुकुल भी करेंगे सभा

कोलकाता : लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा अभी से उतर गयी है. इसके लिए भाजपा ने अपनी रणनीति भी बना ली है. प्रदेश के अलावा ममता बनर्जी बंगाल के बाहर जहां भी सभा करने जायेंगी, वहां मुकुल भी सभा करेंगे. इसके लिए जिलावार दौरे में मुकुल ने होम वर्क भी किया. उल्लेखनीय है कि […]

कोलकाता : लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा अभी से उतर गयी है. इसके लिए भाजपा ने अपनी रणनीति भी बना ली है. प्रदेश के अलावा ममता बनर्जी बंगाल के बाहर जहां भी सभा करने जायेंगी, वहां मुकुल भी सभा करेंगे. इसके लिए जिलावार दौरे में मुकुल ने होम वर्क भी किया.

उल्लेखनीय है कि ममता-मुकुल के बीच जुबानी जंग पहुत पहले ही शुरू हो गयी है. पिछले साल नवंबर में तृणमूल कांग्रेस के नंबर दो की हैसियत रखनेवाले मुकुल राय अपनी पार्टी को अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा में आते ही उन्होंने पहला निशाना ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी पर साधा.
ब्रांड विश्व बांग्ला को उन्होने अभिषेक की व्यक्तिगत संपत्ति बतायी. ममला अदालत में भी गया. अभिषेक को निशाने पर लेने के बाद मुकुल अब ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं. भाजपा सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के प्रचार के समय मुकुल राय खुलेआम ममता बनर्जी को चुनौती देंगे, इसमें मुख्य तौर पर रहेगा ममता बनर्जी द्वारा पेंटिग से मिलनेवाली रकम से पार्टी चलाने का मुद्दा.
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के प्रचार के समय झाड़ग्राम में मुकुल राय ने मंच से सार्वजनिक रूप से सवाल किया था कि ममता देवी आप कहां हैं? आप कैनवास पर एक लकीर बनाती हैं तो 50 लाख रुपये मिलते हैं. आपकी पेंटिग एक करोड़ 76 लाख रुपये में बिकती हैं. आजकल आप पेंटिग क्यों नहीं बना रहीं? आपकी पेंटिग के पैसों से ही तो तृणमूल कांग्रेस चलती है. अब ऐसा क्यों नहीं हो रहा है. आजकल आपकी तस्वीरें बिकती क्यों नहीं.
मुकुल कहते हैं सारधा चिटफंड ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन अभी जेल में हैं, इसलिए उनकी पेंटिग खरीदनेवाला कोई नहीं है. अगर आप की पेंटिंग एक करोड़ 76 लाख में बिकती है, तो आपकी तुलना द विंची लियोनार्दो द विंची) के साथ तुलना हो सकती है.
इसके बाद मुकुल का अगल कदम होगा ममता बनर्जी और उनसे जुड़े परिवार के सदस्यों की घोषित और अघोषित संपत्तियों का ब्यौरा सार्वजनिक करना. इस कड़ी के तहत मुकुल सवाल करेंगे कि ममता जी आप 2011 में मंत्री बनीं. साल 2018 तक आप के परिवार की घोषित संपत्ति 1200 करोड़ रुपये हो गयी. यह संपत्ति घोषित हैं. अघोषित संपत्ति कितनी है, इसका खुलासा करने की चुनौती मुकुल ममता को देंगे.
इस तरह भाजपा पश्चिम बंगाल में तो ममता को घेरेगी ही साथ में राष्ट्रीय स्तर पर भी ममता के खिलाफ मुकुल को मैदान में उतारेगी. हालांकि इस बाबत पुछने पर राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी साफ कहते हैं कि मुकुल की बात का जवाब देने का कोई तुक नहीं बनता. तृणमूल कांग्रेस के लिए उनका महत्व शून्य है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel