कोलकाता : सोशल मीडिया में भाजपा पहले से ही काफी सक्रिय है. कांग्रेस ने भी अपनी टीम को नये सिरे से मजबूत करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में साल 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया का प्रोफेशनल तरीके से इस्तेमाल करने का मन बना लिया है. पार्टी ने अगस्त महीने तक 40 हजार डिजिटल सहायक नियुक्त करने का फैसला लिया है.
जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस ने 20 जून को सोशल मीडिया को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है. कार्यशाला कोलकाता के मौलाली स्थित युवा केंद्र में होगी. इस कार्यक्रम का नाम दिया गया है आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस सोशल मीडिया एन्क्लेव. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस कार्यशाला में दो सौ कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. इसके अलावा मौजूदा समय में जो लोग पार्टी का सोशल मीडिया की जिम्मेदारी संभाल रहें है, वे भी रहेंगे. इस विंग में काम करने वालों को तृणमूल डिजिटल सहायक के नाम से जाना जायेगा. फिलवक्त तृणमूल सोशल मीडिया सेल के माध्यम से विभिन्न जिलों में जिम्मेवारी संभाल रहे लोगों की संख्या 64 है. इस संख्या को बढ़ाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के विभिन्न शाखा संगठनों से चुने गये 200 लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
बड़ी आइटी कंपनियों के अधिकारी देंगे प्रशिक्षण
कार्यशाला में तृणमूल कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए टीसीएस व कॉग्नीजेंट जैसी मशहूर आइटी कंपनी के अधिकारी आयेंगे. इन लोगों को प्रशिक्षण देने के बाद वे जहां के निवासी होंगे उनको वापस वहीं भेज दिया जायेगा. यह लोग वापस लौटने के बाद वहां पर बूथ स्तर पर लोगों को सोशल मीडिया के क्षेत्र में प्रशिक्षित करके तृणमूल कांग्रेस का प्रचार तो करेंगे ही साथ में विरोधी दलों पर भी निशाना साधेंगे. अगस्त महीने तक यह संख्या 40 हजार करने की है. यानी ये डिजिटल सहायक पार्टी को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे. बुधवार की कार्यशाला में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन भी मौजूद रहेंगे.
इसके अलावा डिजिटल सेल की जिम्मेवारी संभाल रहे दीपांशु चौधुरी औस संपूर्ण मित्रा समेत कई नेता और मंत्री शामिल रहेंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले सात-आठ महीने से तृणमूल कांग्रेस का मीडिया सेल सक्रिय हुआ है. प्रचार के लिए कई फेसबुक पेज और न्यूज पोर्टल बने हैं. चुनाव को देखते हुए राज्य के 42 लोकसभा केंद्रों को ध्यान में रखकर अलग अलग फेसबुक पेज बनाया गया है.जहां नियमित रूप से पार्टी का प्रचार व राज्य सरकार की योजनाओं की खबर दी जा रही है.
इसके साथ केंद्र सरकार व भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रचार किया जा रहा है. इस बार पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के डिजिटल सेल के प्रचार के तरीके ने काफी उत्साहजनक नतीजा दिया है. खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी इस मामले को देखते हैं. किस तरह का प्रचार किया जायेगा इसकी रूपरेखा वहीं लोग तय कर देते हैं. अब इसको और मजबूत करने की दिशा में तृणमूल कांग्रेस सक्रिय हुई है.
