Advertisement
बर्दवान : तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में संघर्ष, एक कार्यकर्ता की मौत, घातक हथियारों व बमों से किया हमला
चाय दुकान पर हुआ हमला, भांजा गंभीर अंचल अध्यक्ष ने सुबह ही करायी थी दोनों गुटों के नेताओं के बीच सुलह जयदेव मंडल के खिलाफ प्राथमिकी बर्दवान/पानागढ़.पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम थाना अंतर्गत बिल्वग्राम में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हुए संघर्ष में पार्टी कार्यकर्ता उज्ज्वल बनर्जी (52) की मौत हो गयी, जबकि […]
चाय दुकान पर हुआ हमला, भांजा गंभीर
अंचल अध्यक्ष ने सुबह ही करायी थी दोनों गुटों के नेताओं के बीच सुलह
जयदेव मंडल के खिलाफ प्राथमिकी
बर्दवान/पानागढ़.पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम थाना अंतर्गत बिल्वग्राम में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हुए संघर्ष में पार्टी कार्यकर्ता उज्ज्वल बनर्जी (52) की मौत हो गयी, जबकि उसका भांजा उज्ज्वल चटर्जी गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भरती किया गया है. स्थानीय थाने में मृतक के भाई सजल बनर्जी ने पार्टी नेता जयदेव मंडल तथा उनके समर्थकों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इलाके में भारी तनाव है. पुलिस ने अस्थायी कैंप बनाया है. वरीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की. पुलिस के अनुसार बुधवार की रात बनपास स्टेशन के नजदीक चाय दुकान में अपना भांजा उज्ज्वल चटर्जी के साथ तृणमूल कार्यकर्ता उज्ज्वल बनर्जी चाय पी रहे थे.
उसी दौरान उनके प्रतिद्वंद्वी गुट के नेता जयदेव मंडल के नेतृत्व में हमलावरों ने उनपर तेज हथियारों से हमला कर दिया. उन पर बमों से भी हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल कर मरणासन्न स्थितिमें दोनों को छोड़ कर हमलावर भाग निकले. घायल मामा- भांजा को तत्काल बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया.
चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बनर्जी को कोलकाता महानगर के एसएसकेएम अस्पताल में रेफर किया. अस्पताल ले जाते समय बनर्जी की मौत हो गयी.उधर, कांकसा थाना अंतर्गत विदविहार अंचल के कंचनपुर स्थित कोटा घाट में अजय नदी के किनारे गुरुवार की सुबह शेख नजरुल (30) तथा शेख हामीदुल (28) के शव स्थानीय पुलिस ने बरामद किया. दोनों मृतक लाउदोहा थाना के रंगामाटी गांव के निवासी थे. दोनों की गला घोट कर हत्या की गयी है.
भांजा का इलाज अस्पताल में चल रहा है
मृतक के भाई सजल बनर्जी ने तृणमूल नेता जयदेव पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उज्ज्वल के समर्थक पंचायत चुनाव में भारी मतों के अंतर से जीते हैं. जयदेव तथा उसके समर्थक इलाके में जबरन वसूली करते हैं. वसूली का प्रतिवाद उनके भाई उज्ज्वल ने किया था.
बुधवार की सुबह ही उनके भाई उज्ज्वल तथा जयदेव को ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष शेख खालिक रहमान ने गुसकड़ा पार्टी कार्यालय में बुलाया था तथा दोनों को एक साथ मिलकर काम करने की हिदायत दी थी. दोनों ने एक साथ काम करने का आश्वासन भी दिया था. इसके बाद संध्या में ही जयदेव मंडल ने समर्थकों के साथ उसकी हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement