कोलकाता : पुरुलिया में मारे गये भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो और दुलाल महतो के परिजनों को पार्टी पांच लाख रुपये की आर्थिक मदददेगी, ताकि बंगाल के कार्यकर्ताओं का उत्साह कायम रहे़ यह जानकारी भाजपा के केंद्रीय नेता व संगठन महामंत्री राम लाल और शिवप्रकाश सिंह की मौजूदगी में पार्टी की ओर से प्रदेश भाजपा के नेताओं ने दी़
पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बंगाल दौरे में इस बार पुरुलिया का अहम स्थान होगा. पुरुलिया में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओंकेहमले में मारे गये भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो और दुलाल महतो के घर भी अमित शाह जा सकते हैं. इसके अलावा मृतक के आश्रितों को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कराने की योजना है़
पार्टी सीबीआइ जांच की मांग को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी में है़ इसके अलावा संयुक्त महासचिव शिव प्रकाश ने भाजपा जिला इकाई को निर्देश दिया है कि इस मुद्दे पर कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नेता पुरुलिया में लगातार आंदोलन चलायें.
रामलाल ने संगठन की खोज-खबर लेने के साथ साफ कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को यह लगना चाहिए कि वह लोग मुसीबत में पड़ेंगे, तो पार्टी उनके साथ है. इसके लिए भाजपा ने कहा कि हिंसा का शिकार होने वाले कार्यकर्ताओंके इलाज का जिम्मा पार्टी लेगी और हिंसा मेें मारे गये कार्यकर्ताओं के आश्रितों को पार्टी आर्थिक मदद देगी़

