कोलकाता : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था और संविधान नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. यहां पर राज्य चुनाव आयोग ममता चुनाव आयोग की भूमिका में आ गया है. इस वजह से राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा दे रही है. इसका ताजा उदाहरण देते हुए उन्होंने पुरुलिया में हाल ही में हुए दो भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान भी जम कर हिंसक राजनीति हुई.
विपक्ष अपने उम्मीदवार नहीं दे पाये, इसके लिए हिंसा का रास्ता अख्तियार करते हुए नामांकन से रोकने की घटना, विपक्ष को प्रचार नहीं करने देने के साथ मतगणना केंद्र में अधिकारियों तक को मतों की गणना करने से रोका गया. मतगणना केंद्र में तृणमूल कांग्रेस के लोग वोट छापते नजर आये. यह सब साबित करता है कि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को मजाक बना दिया है.
