19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 में भाजपा फिनिश, भाजपा को जनता कर रही है खारिज

कोलकाता : महेशतला विधानसभा सीट पर भारी मतों से जीत दर्ज करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने भविष्यवाणी की कि साल 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में भाजपा फिनिश (खत्म) हो जायेगी. महानगर के करीब महेशतला विधानसभा उप चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दुलाल दास ने शानदार जीत दर्ज की […]

कोलकाता : महेशतला विधानसभा सीट पर भारी मतों से जीत दर्ज करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने भविष्यवाणी की कि साल 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में भाजपा फिनिश (खत्म) हो जायेगी.

महानगर के करीब महेशतला विधानसभा उप चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दुलाल दास ने शानदार जीत दर्ज की है. इसके बाद पार्थ चटर्जी ने कहा कि भाजपा को भारत की जनता खारिज कर रही है. उल्लेखनीय है कि हाल में हुए पंचायत चुनाव में हिंसक घटनाओं का आरोप लगा था. इसमें कई लोगों की जान भी गयी थी. इसके लिए विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस की ओर अंगुली उठा रहे थे. विरोधी दलों का आरोप था कि पंचायत चुनाव में पुलिस के सहयोग से तृणमूल कांग्रेस ने अपना कब्जा बरकरार रखा है.

लेकिन महेशतला में जिस तरह से केंद्रीय बल की देखरेख में चुनाव हुआ है. एक भी हिंसा की खबर नहीं आयी. इसे प्रमाण के रूप में पेश करते हुए पार्थ ने कहा कि चाहे कितने भी केंद्रीय बल आयें, अंत में फैसला जनता ही देती है. लिहाजा विरोधी दल चाहे जो आरोप लगाये, सच्चाई यह है कि उनका कोई जनाधार नहीं है. ऐसे में चाहे जितना जोट-घोट करें, उसका बंगाल की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़नेवाला नहीं है, क्योंकि वोट होगा, तब भी विरोधी हारेंगे और वोट नहीं होगा, तब भी विरोधी हारेंगे. भारी मतों से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दुलाल दास को विजयी बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव ने वहां की जनता को बधाई देते हुए कहा कि विरोधियों के लाख कुप्रचार के बाद भी लोगों ने तृणमूल के प्रति भरोसा जताया है.

इससे तृणमूल कांग्रेस जनता की आभारी है. विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दरअसल जनता से कटे रहने के कारण विरोधी दल चुनाव से डरते हैं. यही वजह है कि पंचायत चुनाव को रोकने के लिए वे बार-बार कोर्ट में गये तो वहां से मुंह की खाने के बाद लोगों के बीच हिंसा का आरोप लगाते रहे. हालांकि पंचायत चुनाव में जनता ने उन्हें सही जबाव दिया. महेशतला विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत, दरअसल सांप्रदायिक ताकतों पर ममता बनर्जी के सफल नेतृत्व की जीत है. यह जीत पश्चिम बंगाल की जनता के भरोसे को दर्शाती है कि लोग उनके नेतृत्व में भरोसा करते हैं.

नाच ना जाने आंगन टेढ़ा : कोलकाता. महेशतला विधानसभा उपचुनाव के नतीजों का जैसे ही एलान हुआ, मतगणना केंद्र के बाहर मौजूद  सांसद अभिषेक बनर्जी ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए विरोधी दलों पर बरसते हुए कहा कि नाच ना जाने, आंगन टेढ़ा. उन्होंने कहा कि लोग ममता बनर्जी के विकास कार्यक्रमों से संतुष्ट होकर उनके प्रति भरोसा जता रहे हैं.

इसका प्रमाण है महेशतला विधानसभा का उपचुनाव.अभिषेक ने कहा कि हाल में हुए पंचायत चुनाव में विरोधी दलों ने हिंसा का आरोप लगाया था. लेकिन हकीकत यह है कि यह आरोप गलत है. दरअसल वे लोग जनता से पूरी तरह से कटे हुए हैं. वहीं, तृणमूल कांग्रेस पूरे साल जनता के बीच रहती है और उनका ही काम करती है.

तृणमूल कभी सांप्रदायिकता का कार्ड नहीं खेलती है. यही वजह है कि उपचुनाव में यहां करीब 72 फीसदी लोगों ने मतदान किया. हालांकि उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत काफी कम होता है. इसके बावजूद जिस तरह से लोगों ने तृणमूल कांग्रेस को वोट दिया, वह साबित करता है कि बंगाल के लोग ममता बनर्जी के विकास के साथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें