कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस और भाजपा ने मिलीभगत कर लिया है . पंचायत चुनाव में विजयी कांग्रेस के उम्मीदवारों पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए दबाव बना रही है़ यह आरोप लगाकर विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है़
मन्नान ने विधानसभा परिसर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में भाजपा दिनों-दिन मजबूत हो रही है. तृणमूल कांग्रेस अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद कर रही है, जबकि कांग्रेस व वाम मोर्चा समर्थकों पर तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार बढ़े हैं.
उन्होंने कहा कि चिटफंड में लिप्त तृणमूल नेताओं को बचाने के लिए ममता ने भाजपा के साथ सांठगांठ कर लिया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणाम से संकेत मिल रहे है कि देश की धर्मनिरपेक्ष ताकतें एकजुट हो गयी हैं़ 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का नामोंनिशान मिटना तय है. पंचायत चुनाव में विजयी कांग्रेस के उम्मीदवारों से राज्य चुनाव आयोग द्वारा प्रदान किये गये प्रमाणपत्र लिए जा रहे हैं ़
