Advertisement
देश पीछे जा रहा, पर बंगाल में हो रहा विकास : पार्थ
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी का दावा है कि देश में अच्छे दिन नहीं आये. उल्टे लोगों को अंधकार का बादल दिख रहा है. पिछले चार वर्षों के दौरान केंद्र सरकार ने देश को बेचने का जो कदम उठया है, उससे भारतीयों को सिर झुक गया है. अगर तुलना की जाये, तो […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी का दावा है कि देश में अच्छे दिन नहीं आये. उल्टे लोगों को अंधकार का बादल दिख रहा है. पिछले चार वर्षों के दौरान केंद्र सरकार ने देश को बेचने का जो कदम उठया है, उससे भारतीयों को सिर झुक गया है. अगर तुलना की जाये, तो देश पिछड़ते जा रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल में विकास हुआ है.
मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर इसी तरह का कटाक्ष तृणमूल कांग्रेस की ओर से पार्टी महासचिव ने महानगर के नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया. श्री चटर्जी एडुकेशन फेयर में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने मोदी सरकार के चार वर्षों की तुलना ममता बनर्जी के सात साल से करते हुए और कहा कि इन वर्षों में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने विकास की रफ्तार को तेज किया है. लेकिन मोदी ने देश को पीछे किया है. केंद्र की ओर से राज्य सरकार को लगातार आर्थिक रूप से वंचित किया गया है. बावजूद इसके राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है.
जबकि पूरे देश में कई हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं. आर्थिक रूप से देश पीछे की ओर जा रहा है. लोगों से वादा किया गया था कि 15 लाख रुपये उनके खाते में आयेंगे. लोगों को रोजगार मिलेगा. लेकिन कुछ हुआ नहीं, उल्टे नोटबंदी जैसा दर्द मिला.
पार्थ चटर्जी ने कहा कि बंगाल में जहां विकास नहीं हुआ है, वहां हम जल्द ही शुरू करेंगे. बंगाल में ग्रामीण अर्थनीति में विकास की एक नयी धारा आयी है. एसा उन्होंने दावा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement