28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता ने मायावती के बयान का समर्थन किया

कोलकाता : कर्नाटक में भाजपा के सरकार बनाये जाने के खिलाफ बसपा प्रमुख मायावती के बयान का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समर्थन किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया , ‘मैं मायावती जी के विचारों का समर्थन करती हूं. हमें अपने संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अंबेडकर को पूर्ण सम्मान […]

कोलकाता : कर्नाटक में भाजपा के सरकार बनाये जाने के खिलाफ बसपा प्रमुख मायावती के बयान का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समर्थन किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया , ‘मैं मायावती जी के विचारों का समर्थन करती हूं. हमें अपने संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अंबेडकर को पूर्ण सम्मान देना चाहिए.’
मायावती ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि यह बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान को नष्ट करने की साजिश है. जब से वे (भाजपा) सत्ता में आये हैं, तब से वे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं और इस तरह लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं.
बसपा प्रमुख कर्नाटक में मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा के शपथ लेने का उल्लेख कर रही थीं. कर्नाटक में भाजपा 104 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, लेकिन यह आंकड़ा साधारण बहुमत से कम है.
दूसरी तरफ, चुनाव बाद गठबंधन करनेवाली कांग्रेस और जेडीएस ने क्रमश: 78 और 37 सीट जीती हैं. गठबंधन ने खुद के पास बहुमत होने का जिक्र करते हुए राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल ने हालांकि सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया और बहुमत साबित करने के लिए उसे 15 दिन का समय दे दिया.
इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु के साथ भी बातचीत की है. देश में गणतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है, इससे खिलाफ हमें एकजुट होना होगा.
सोशल मीडिया का नहीं होना चाहिए दुरुपयोग : ममता
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को लोगों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर आगाह किया. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस के अवसर पर कहा कि सोशल मीडिया को नकारात्मकता और फर्जी खबरें फैलाने के माध्यम के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.
ममता ने गुरुवार को सुबह ट्वीट किया : आज विश्व दूरसंचार व सूचना समाज दिवस है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल नकारात्मकता फैलाने या दूसरों की छवि धूमिल करने अथवा फर्जी खबरें फैलाने के लिये नहीं करना चाहिए. विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस पहले अंतरराष्ट्रीय टेलीग्राफ सम्मेलन की वर्षगांठ और अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के गठन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें