10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियालदह में बफर से टकरायी लोकल ट्रेन, मोटरमैन और गार्ड निलंबित, जांच के आदेश

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सियालदह स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. यहां एक लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म के बफर से टकरा गयी. हादसे में बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कई यात्रियों को चोटें आयी हैं. दुर्घटना के बाद ट्रेन के मोटरमैन और गार्ड को निलंबित कर दिया गया है. […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सियालदह स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. यहां एक लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म के बफर से टकरा गयी. हादसे में बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कई यात्रियों को चोटें आयी हैं. दुर्घटना के बाद ट्रेन के मोटरमैन और गार्ड को निलंबित कर दिया गया है.

सुबह 10.25 बजे अप सोनारपुर लोकल सियालदह स्टेशन के 13 नंबर प्लेटफॉर्म पर आ रही थी. जहां ट्रेन को रुकना था, वहां रुकने की बजाय ट्रेन आगे बढ़ी और बफर से टकरा गयी. ट्रेन पहली बोगी से लेकर अंतिम बोगी तक जोरदार झटका महसूस किया गया. झटका लगने से कम से कम 21 यात्री घायल हो गये. कुछ यात्री तो छिटक कर प्लेटफॉर्म पर जा गिरे.

1981 का वह रेल हादसा : आज भी कांप जाती है रूह

ट्रेन के कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें अचानक ऐसा लगा, मानो भूकंप आ गया हो. सभी लोग घबरा गये. कुछ यात्रियों ने ट्रेन से जल्दी से निकलने की कोशिश की, जिसकी वजह से कई यात्री चोटिल हो गये.

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्र ने बताया कि घटना के कारण ट्रेन के सामने के कमरे का पिछला हिस्सा पटरी से उतर गया. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

19 सालों बाद हुआ संशोधन, ट्रेन दुर्घटना में घायल व मृतक के परिजनों को अब दोगुणा मुआवजा

इधर, पूर्व रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोनारपुर-सियालदह लोकल (34417 अप) के आगे के हिस्से के दूसरे कोच के दो पहिये पटरी से उतर गये. इससे सियालदह दक्षिण शाखा के 13 व 14 नंबर प्लेटफॉर्म ब्लॉक हो गये. हालांकि, किसी यात्री को चोट नहीं आयी.

रेलवे चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ सुबह 10.38 बजे मौके पर पहुंच गये थे. पटरी से उतरी ट्रेन को दोपहर 12.13 बजे वापस पटरी पर लाया गया.
पटरी से उतरने के कारणों की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. उक्त ट्रेन के मोटरमैन मोइन-उल-हक और गार्ड आरए बिश्वास को निलंबित कर दिया गया है. हादसे के कारण लोकल ट्रेन की तीन जोड़ियों को रद्द कर दिया गया. अन्य प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें