संवाददाता, कोलकाता
चक्रवात व निम्न दबाव के कारण अगले सप्ताह तक राज्य में बारिश होने की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में यह बताया गया कि मंगलवार तक राज्य में कहीं भारी, तो कहीं मध्यम बारिश होगी. कई जिलाें के लिए कालवैशाखी की सतर्कता भी जारी की गयी है. ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
विभाग की ओर से बताया गया है कि इस समय राजस्थान से दक्षिण असम तक निम्न दबाव बना हुआ है. यह राज्य के तटवर्ती जिलों के ऊपर से गुजरा है, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से अत्यधिक मात्रा में जलीय वाष्प राज्य के तटवर्ती जिलों में प्रवेश कर रहा है. साथ ही उत्तर बिहार व उसके निकटवर्ती इलाकों में भी एक चक्रवात बना हुआ है. साथ ही उत्तर बिहार से उत्तर ओड़िशा तक एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से राज्य के अधिकांश हिस्से में बारिश के लिए उपयुक्त माहौल बना है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को बारिश की गति और बढ़ सकती है. साथ ही 60 किमी रफ्तार से हवा चल सकती है. मुर्शिदाबाद व पूर्व मेदिनीपुर में भारी बारिश हो सकती है. राज्य के नौ जिलों में कालवैशाखी की सतर्कता जारी की गयी है. इन जिलों में कोलकाता, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व व पश्चिम बर्दवान शामिल हैं. इस दौरान कहीं-कहीं 50 से 60 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है