25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश ने दिलायी गर्मी से राहत

आखिरकार सोमवार की शाम तेज हवा के साथ कोलकाता सहित अन्य जिलों में बारिश होने से लोगों के चेहरे खिल गये. पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे.

सुकून. तेज हवा से जगह-जगह गिरे पोल व पेड़, कई जगह मकानों को भी हुई क्षतिसंवाददाता, कोलकाता आखिरकार सोमवार की शाम तेज हवा के साथ कोलकाता सहित अन्य जिलों में बारिश होने से लोगों के चेहरे खिल गये. पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे. सोमवार को दिन में भी तपिश थी. लेकिन देर शाम को महानगर का आकाश बादलों से ढंक गया. फिर मूसलधार बारिश हुई. जिलों में भी कहीं मध्यम, तो कहीं भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश हुई. उत्तर बंगाल भी इससे अछूता नहीं रहा. हुगली, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पुरुलिया, नदिया, बीरभूम सहित अन्य जिलों में जम कर बारिश हुई. नदिया में तूफान के दौरान धूल से कई इलाके जैसे ढंक गये, यातायात बाधित हुई. तेज हवा के कारण नवद्वीप के भालूका, चर ब्रह्मनगर, चापड़ा, आंदुलिया व कृष्णनगर में कई जगह पेड़ ढह गये. बिजली के पोल भी गिर गये. घरों को भी नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को भी तेज हवा के साथ बीरभूम, बांकुड़ा, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा, हुगली सहित अन्य जिलों में 60 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी. जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है. कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बुधवार को भी दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश जारी रह सकती है. साथ ही तेज हवा भी चल सकती है. गुरुवार व शुक्रवार को भी तेज हवा के साथ कई जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें