13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष से दहला मुर्शिदाबाद का भरतपुर क्षेत्र, 10 जख्मी

मामूली विवाद को लेकर हुई घटना

कोलकाता.

शनिवार सुबह एक मामूली विवाद को लेकर मुर्शिदाबाद का भरतपुर इलाका रणक्षेत्र बन गया. देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर बमबाजी होने लगी. घटना में 10 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. बमबाजी से आतंकित इलाके के लोग घर छोड़ कर भाग गये. बाद में पुलिस वहां पहुंची व हालात को नियंत्रित किया. जानकारी के मुताबिक भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर के समर्थकों के साथ तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष नजरुल इस्लाम उर्फ टार्जन के समर्थकों के बीच झड़प हुई. एक गुट की बकरी के दूसरे गुट के खेत में जाकर फसल खाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. पहले इसे लेकर तर्क-वितर्क हुआ. बाद में मामले ने इतना तूल पकड़ा कि वहां बमबाजी होने लगी. आरोप है कि ब्लॉक अध्यक्ष के लोगों ने बमबाजी शुरू की. इसमें विधायक के 10 लोग जख्मी हुए हैं. भाजपा नेता शेखारत सरकार ने कहा कि तृणमूल के सभी गुटों के पास काफी संख्या में हथियार मौजूद हैं. चुनाव के दिन इसके इस्तेमाल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. चुनाव आयोग को हथियारों को बरामद करने के लिए कदम उठाना चाहिए. इलाके में लोग आतंकित हैं. तृणमूल के जिला सांगठनिक अध्यक्ष अपूर्व सरकार ने तृणमूल के दो गुटों में हुए संघर्ष के आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों का यह आपसी विवाद है. इससे राजनीति का कोई संपर्क नहीं है. पुलिस को जांच कर कानून के मुताबिक कदम उठाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें