23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम में शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

हालांकि पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि जिस तरह से रविंद्र का गला कटा हुआ है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि संभवत : उसकी हत्या की गई है. इस मामले को लेकर इलाके में उत्तेजना और तनाव की स्थिति देखी जा रही है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : बीरभूम में एक व्यक्ति का गला कटा अवस्था में रास्ते के किनारे से शव के मिलने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है. यह घटना बीरभूम जिले के लाभपुर थाना इलाके के धुआं डांगा और श्रीकृष्णपुर गांव के मध्य की है. उक्त गांव के रास्ते के किनारे से आज स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का गला कटा अवस्था में रक्त रंजित शव देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर शव का मुआयना किया. इसके बाद शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान रविंद्र नाथ टुडू (48) के रूप में हुई है. शव को देखकर स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति की संभावत: हत्या की गई है .मृतक के परिवार का भी आरोप है कि रविंद्र की हत्या की गई है .इस घटना के पीछे कौन लोग शामिल है. इन सब विषयों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. इधर पुलिस का कहना है कि उक्त मामले को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने तक इंतजार करना पड़ेगा कि यह हत्या का मामला है कि नहीं . हालांकि पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि जिस तरह से रविंद्र का गला कटा हुआ है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि संभवत : उसकी हत्या की गई है. इस मामले को लेकर इलाके में उत्तेजना और तनाव की स्थिति देखी जा रही है.

Also Read: पानागढ़ में टाइल्स कारखाने के समक्ष दिसम आदिवासी गांवता समुदाय द्वारा नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन
बोलपुर घर में नही रहने पर चोरों ने किया हाथ साफ

बीरभूम जिले के बोलपुर थाना अंतर्गत पश्चिम गुरुपल्ली इलाके में घर में किसी के नहीं रहने के दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उक्त घटना के शनिवार सुबह प्रकाश में आने के बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गई. घर के मालिक ने थाने में घटना को लेकर मामला दायर किया है. घर के मलिक प्रभास राय ने थाना में शिकायत की है कि घर पर किसी के नहीं रहने के दौरान चोरों ने उनके घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

दो लाख से ज्यादा की चोरी

श्री राय ने बताया कि घर से मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर तथा घर के भीतर अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 2 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात कीमती साड़ी समेत अन्य कीमती सामान लेकर चंपत हो गए हैं. बताया जाता है कि प्रभास राय मुख्य रूप से कोलकाता पार्क स्ट्रीट इलाके में रहते हैं. वह विगत कई दिनों से कोलकाता में ही थे. इस बीच ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है .आज उक्त घटना के प्रकाश में आने के बाद से उन्होंने थाने में मामला दायर किया है

Also Read: पानागढ़ बाजार उप-डाकघर को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा हेतु मिला ग्रीन सिग्नल
 पुलिस घटना की शिकायत के बाद जांच पड़ताल में जुट गई

पुलिस घटना की शिकायत के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि त्योहारों के आगमन के साथ ही साथ इलाकाें में चोरी की वारदात भी बढ़ती जा रही है. एक के बाद एक चोरी की घटना घट रही है. बताया जाता है की मुख्य रूप से उक्त इलाके में ज्यादातर लोग मकान बनाकर रखे हुए हैं और वे लोग काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं .ऐसे में चोरों को चोरी करने का यह सुनहरा अवसर मिल जाता है और इसी कारण एक के बाद एक इन इलाकों में चोरी की वारदात हो रही है.

Also Read: बंगाल में निवेश लाने के लिए सितंबर मे स्पेन व दुबई की यात्रा पर जाएंगी सीएम ममता बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें