कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में कचरा फेंकने को लेकर छिड़े विवाद में पश्चिम बंगाल पुलिस के रिटायर्ड पुलिसकर्मी गौतम मंडल के बेटे ने उसके द्वारा कचरा फेंकने का विरोध करनेवालों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना महानगर के कसबा थानाक्षेत्र में स्थित बैकुंठ घोष रोड में मंगलवार रात की है. फायरिंग करनेवाले आरोपी पुलिसकर्मी गौतम मंडल के बेटे का नाम सौमित मंडल बताया गया है. खबर पाकर कसबा थाने की पुलिस वहां पहुंची और काफी कोशिश के बाद आरोपी युवक सौमित मंडल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इलाके से बुलेट का एक खोल भी बरामद किया है. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में सौमित की हरकत को लेकर काफी रोष व्याप्त है. आरोपी पर अपनी गाड़ी में प्रेस एवं पुलिस लिखकर इलाके के लोगों को अक्सर धमकाने का आरोप भी लगा है.
क्या था मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इलाके में सौमित के परिवार के सदस्य फ्लैट के उपरी मंजिल से सड़क पर सरेआम कचरा फेंकते थे. नीचे कहीं कोई कचरा फेंकने का वैट नहीं है, इसके बावजूद सौमित व उसके परिवार के सदस्य आये दिन सड़क पर उपर से प्लास्टिक के पैकेट में भरकर कचरा फेंक देते थे. मंगलवार रात को भी सौमित को उपर फ्लैट की खिड़की से हाथ बाहर निकालकर नीचे सड़क पर कचरा फेंकते देखा गया. इसके बाद नीचे क्लब के सदस्यों ने इसका विरोध किया.
पिता का लाइसेंसी रिवॉल्वर लाकर करने लगा फायरिंग
जांच के लिए वहां पहुंची कसबा थाने की पुलिस को गुस्साए क्लब के सदस्यों ने बताया कि जब उन्होंने कचरा फेंकने का विरोध किया तो गुस्से में आग बबूला होकर सौमित अपने रिटायर्ड पुलिसकर्मी गौतम मंडल का लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर सड़क पर आ गया. वह क्लब के सदस्यों को लक्ष्य कर फायरिंग करने लगा. जिससे इलाके में कुछ समय के लिए आतंक व्याप्त हो गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर आरोपी भी वहां से फरार हो गया.
घटनास्थल से बुलेट का एक खोल बरामद किया
इस घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से बुलेट का एक खोल बरामद किया है. जिस रिवॉल्वर से फायरिंग की गयी, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. काफी कोशिश के बाद पुलिस ने आरोपी सौमित को गिरफ्तार कर लिया. उसके पिता को भी पूछताछ के लिए थाने में लाया गया है. घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर को इस तरह से गैर जिम्मेदाराना तरीके से रखने को लेकर चेतावनी दी गयी है.