पुरुलिया.
पुरुलिया जिला भूमिज विकास परिषद के अस्थायी कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को पुरुलिया ज़िला परिषद परिसर में जिला सभाधिपति निवेदिता महतो, डीएम रजत नंदा व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हो गया. हालांकि इस दिन पुरुलिया के दुलमी स्थित 30 डिसमिल जमीन पर स्थायी कार्यालय के लिए भूमिपूजा करने पहुंचे भूमिज संप्रदाय के लोगों को स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा. जिससे भूमिपूजा टल गयी. पश्चिम बंगाल भूमिज विकास बोर्ड के सहायक निदेशक रामपत सिंह सरदार ने बताया कि पुरुलिया जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद परिसर में भूमिज विकास परिषद के अस्थायी कार्यालय का उद्घाटन समारोह में जिला परिषद के समाधिपति जिला शासक से लेकर अन्य अधिकारी पहुंचे. हम लोग परिषद के ओर से सभी का स्वागत करते हैं आदिवासी तथा भूमिज संप्रदाय के लोगों के शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक रूप से एवं आर्थिक रूप से विकास करना इस बोर्ड का लक्ष्य है राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने हम लोगों को पूर्ण सहायता किया है पर जिला प्रशासन की ओर से हम लोगों को दुलमी इलाके में 30 डिसमिल जमीन दिया गया है शनिवार सुबह जब हम लोग स्थाई कार्यालय के लिए जमीन पर भूमि पूजा करने पहुंचे तो वहां के स्थानीय लोगों ने इस कार्य का विरोध किया मामला की जानकारी हम लोगों ने पुलिस को दिया. सरकार द्वारा सरकारी जमीन पर ही हम लोगों को स्थाई कार्यालय निर्माण करने का अनुमति लिखित रूप से प्रदान किया है पूरी प्रक्रिया पुलिस एवं प्रशासन देख रही हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

