आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत हिल व्यू पार्क (साउथ) निवासी सौम्यदीप घोष (62) का शव रविवार की सुबह उसके निवास स्थान से बरामद हुआ. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार पर ले जाने से रोक दिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया.
Advertisement
शव के अंतिम संस्कार को पुलिस ने रोका, भेजा पोस्टमार्टम के लिये
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत हिल व्यू पार्क (साउथ) निवासी सौम्यदीप घोष (62) का शव रविवार की सुबह उसके निवास स्थान से बरामद हुआ. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार पर ले जाने से रोक दिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया. […]
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया. सनद रहे कि नौकरानी की सूचना के बाद संजय माजी ने डॉ. समीरन माजी से डेथ सर्टिफिकेट बनाया. जिसके आधार पर बताया गया कि सौम्यदीप की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. लेकिन कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देने को कहा. लेकिन संजय ने विरोध करते हुए चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर शव को दाह संस्कार करने ले जा रहे थे.
लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. डॉ. समीरन माजी की रिपोर्ट को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना स्थानीय पार्षद देबाशीष बनर्जी को दी गयी. उन्होनें पुलिस को घटना की सूचना देने का निर्देश दिया. स्थानीय लोगो ने आसनसोल पीपी में पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement