19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल के जश्न की तैयारी शुरू पिकनिक स्पॉटों में चहल-पहल बढ़ी

दुर्गापुर : शिल्पांचल में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद नववर्ष 2020 के स्वागत के लिए शहर तैयार है. खासकर युवाओं एवं बच्चों में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. नए साल का जश्न मनाने के लिए शहर के विभिन्न पिकनिक स्पॉट एवं होटल-रेस्तरां सजधज कर तैयार हैं. होटलों, रेस्तराओं से लेकर […]

दुर्गापुर : शिल्पांचल में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद नववर्ष 2020 के स्वागत के लिए शहर तैयार है. खासकर युवाओं एवं बच्चों में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. नए साल का जश्न मनाने के लिए शहर के विभिन्न पिकनिक स्पॉट एवं होटल-रेस्तरां सजधज कर तैयार हैं. होटलों, रेस्तराओं से लेकर गली-मोहल्लों में धूमधड़ाका होगा. होटल और रेस्तराओं में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर तैयारी कर ली गई है. युवाओं ने खासतौर पर तैयारी की है.

होटलों से लेकर सड़क तक धमाल मचेगा. कहीं डीजे का प्रोग्राम है, तो कहीं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वहीं लोग नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए बाहर जाने का भी कार्यक्रम बना रहे हैं. वर्ष का प्रथम दिन ऐतिहासिक व यादगार हो इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पिकनिक स्थलों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. नववर्ष के पहले दिन मेहमानों की खातिरदारी में कोई कसर न हो इसका पूरा ख्याल पिकनिक स्थलों में रखा गया है.
परिवारों में भी इस नववर्ष को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है. लोग घर के अंदर ही लजीज व्यंजन बनाने की तैयारी में हैं. मंदिरों में भी नववर्ष को लेकर सजावट के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था ठीक की जा रही है. हांलाकि ठंड के कारण इस बार विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ अन्य वर्षों की तुलना में कम होने की संभावना जताई जा रही है.
होटल और रेस्तरां में विशेष तैयारी
नये साल के जश्न के लिए शहर के होटल और रेस्तराओं में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. एक जनवरी को यहां आनेवाले लोगों को बेहतर सर्विस प्रदान करने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है. नये साल को खास और यादगार बनाने के लिए रेस्तरां में विशेष लाइटिंग, साज-सज्जा तथा साउंड सिस्टम लगाये गये हैं.
कई रेस्तरां ने नववर्ष स्पेशल मेनू कार्ड भी बनवा लिया है. नववर्ष सेलिब्रेट करने वाले लोगों को विशेष व्यंजन का भी स्वाद चखने को मिलेगा. शहर के कई प्रमुख होटलों व रेस्तराओं में 31 दिसंबर की संध्या को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
पिकनिक स्थल पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
पुलिस प्रशासन की मानें तो नववर्ष पर जिले के सभी पर्यटक स्थल के साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. सभी पर्यटक स्थल पर शस्त्र पुलिस बलों के साथ सादे लिवास में पुलिस मुस्तैद रहेगी.
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि दुर्गापुर के अलावा बाहर से आने वाले सैलानी बेखौफ पिकनिक स्थलों में नववर्ष का जश्न मनाएं. सभी पिकनिक स्थलों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. नशे की हालत में सड़क व पिकनिक स्थलों में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें