14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रेष्ठ पूजा कैटेगरी में मार्कोनी रहा विजेता

श्रेष्ठ प्रतिमा में प्रथम स्थान उर्वशी सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी को श्रेष्ठ मंडप केटेगरी में फूलझड़ सार्वजनिक दुर्गापुजा कमेटी बनी विनर 19 को आसनसोल में आयोजित होगा सम्मान समारोह, आर्थिक पुरस्कार आसनसोल : अतिरिक्त जिलाशासक अरिन्नदम राय ने शुक्रवार को सिविल डिफेंस कार्यालय के एडूकेशन विभाग के सभागार में पश्चिम बंग सूचना व संस्कृति विभाग द्वारा […]

श्रेष्ठ प्रतिमा में प्रथम स्थान उर्वशी सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी को

श्रेष्ठ मंडप केटेगरी में फूलझड़ सार्वजनिक दुर्गापुजा कमेटी बनी विनर
19 को आसनसोल में आयोजित होगा सम्मान समारोह, आर्थिक पुरस्कार
आसनसोल : अतिरिक्त जिलाशासक अरिन्नदम राय ने शुक्रवार को सिविल डिफेंस कार्यालय के एडूकेशन विभाग के सभागार में पश्चिम बंग सूचना व संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2019 के आसनसोल तथा दुर्गापुर महकमा के दुर्गापूजा पंडालो में शेरा (श्रेष्ठ) पूजा, शेरा (श्रेष्ठ) पंडाल तथा शेरा (श्रेष्ठ) प्रतिमा के विजेताओ के नाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि शेरा (श्रेष्ठ) पूजा की केटेगरी में प्रथम स्थान मार्कोनी दक्षिण पल्ली सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी (दुर्गापुर), द्वितीय स्थान पर धेमोमेन कोलियरी सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी (आसनसोल) और तृतीय स्थान पर चतुरंग पूजा कमेटी (दुर्गापुर) का चयन किया गया है.
दूसरी केटेगरी शेरा (श्रेष्ठ) प्रतिमा में प्रथम स्थान उर्वशी सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी ( दुर्गापुजा), द्वितीय स्थान पर धुमुरतल्ला यूथ सेंटर (दुर्गापुर) तथा तृतीय स्थान पर गुरूनानक पल्ली सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी (आसनसोल) को स्थान मिला. वही अंतिम कैटगरी शेरा (श्रेष्ठ) मंडप केटेगरी में फूलझड़ सार्वजनिक दुर्गापुजा कमेटी (दुर्गापुर) को प्रथम, कोर्ट रोड पूजा कमेटी (आसनसोल) को द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर कल्याणपुर सर्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी (आसनसोल) को मिला है.
श्री राय ने कहा कि आगामी 19 अक्टूबर को रवीन्द्र भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में चयनित पूजा कमेटियों को आर्थिक स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. शेरा (श्रेष्ठ) पूजा केटेगरी की तीनो पूजा कमेटियो को 50 – 50 हजार रूपये की राशि दी जायेगी. शेरा (श्रेष्ठ) प्रतिमा कैटगरी के तीनो विजेताओ को लिये तीनो कमेटियों को 30 – 30 हजार रूपये दिये जायेंगे. जबकि शेरा (श्रेष्ठ) मंडल केटेगरी के लिये तीन विजेताओ कमेटियों को 20 – 20 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी.
विश्व बंगला शारद सम्मान के शेरा (श्रेष्ठ) मंडल केटेगरी के विजेता कोर्ट रोड पूजा कमेटी के मंडल में सूचना व संस्कृतिक विभाग पश्चिम वर्दवान की टीम ने बैनर लगाकर पूजा कमेटी को सम्मानित किया. मौके पर डीआईसीओ अजीजुल्ल रहमान, सहायक डीआईसीओ देवी प्रसाद, पूजा कमेटी के सचिव नरेश अग्रवाल, अध्यक्ष सुजीत दत्त, मुख्य सलाहकार सोमनाथ घोष, विश्वजीत जवरदार, सपन सरकार, सुदीप घोष आदि उपस्थित थे. सोमनाथ ने बताया कि यह कोर्ट रोड पूजा कमेटी के सभी सदस्यो के लिये गर्व की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें