आसनसोल : रविवार को रेलपार स्थित मिश्रा भवन में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से जिला कमेटी को भंग कर दिया गया और इस माह के अंत तक नई कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया. कमेटी का कार्यालय आसनसोल नॉर्थ थाना के निकट बनाने का निर्णय हुआ. जाति प्रमाण पत्र वितरण में हो रही विलंब को लेकर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई.
Advertisement
गोंड महासभा की जिला कमेटी भंग
आसनसोल : रविवार को रेलपार स्थित मिश्रा भवन में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से जिला कमेटी को भंग कर दिया गया और इस माह के अंत तक नई कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया. कमेटी का कार्यालय आसनसोल नॉर्थ थाना के निकट बनाने का निर्णय […]
जिला कमेटी के अध्यक्ष प्रभुनाथ साव, सचिव मुन्नालाल गोंड, आसनसोल शाखा कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ गोंड, सचिव हितलाल राम, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोंड, अभिलाश प्रसाद, रामनारायण प्रसाद, देवप्रकाश गोंड, ओमप्रकाश गोंड, अंडाल शाखा कमेटी के अध्यक्ष गणेश कुमार गोंड, सचिव उमेश कुमार गोंड, कुल्टी शाखा कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोंड, सचिव बासकीनाथ गोंड, बराकर कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार गोंड, सचिव रामकिशोर गोंड, चिनाकुड़ी कमेटी के सचिव अनिमेष गोंड, रानीगंज कमेटी के अध्यक्ष जगन्नाथ गोंड, सचिव किशन गोंड, कोषाध्यक्ष संजय गोंड, दुर्गापुर कमेटी के अध्यक्ष मुनिलाल गोंड, ओमप्रकाश गोंड, जामुड़िया कमेटी के अध्यक्ष रामनिवास गोंड, सचिव मनोज कुमार गोंड आदि उपस्थित थे.आसनसोल कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ गोंड ने बताया कि जिला कमेटी का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है.
नियमानुसार तीन साल के उपरांत नई कमेटी का गठन करना जरूरी है. इसी मुद्दे को लेकर जिला कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से वर्तमान कमेटी को भंग करने के निर्णय लेकर इसे भंग कर दिया गया. इस माह के अंत तक सम्मेलन का आयोजन कर नई कमेटी गठन करने पर सहमति बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement