पानागढ़ : बीरभूम जिले में लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा और तृणमूल के बीच चल रहे संघर्ष बढ़ती घटना को लेकर जिले के नानूर थाना क्षेत्र के बरडीही गांव पहुंचे. भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ग्रामीणों को नसीहत देते हुए कहा कि यदि गांव में तृणमूल समर्थक हमले के लिए प्रवेश करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें डकैत कह कर मार देने की बात कही है.
भाजपा नेता के मीडिया में दिए गये इस बयान को लेकर तृणमूल ने चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है. आरोप है कि भाजपा नेता ने मीडिया के सामने ग्रामीणों को बताया कि अस्त्र-शस्त्र लेकर वे लोग तैयार रहें. कोई तृणमूल समर्थित हमलावार गांव में प्रवेश करने की कोशिश करता है तो हमलावारों को डकैत कहकर जान से मारने की बात कही. इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं को तृणमूल के अत्याचार की बात बताई. इसके बाद ही उक्त भाजपा नेता ने ग्रामीणों को यह नसीहत दी, बाद में जो होगा देख लेंगे.