21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 12 हजार किसानों ने की आत्महत्या : ममता

मोदी को लगना चाहिए लोकतंत्र का तमाचा: मुख्यमंत्री बांकुड़ा, विष्णुपुर संसदीय क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को ममता ने संबोधित किया बांकुड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की है, जबकि पश्चिम बंगाल में किसानों के लिए विशेष राशि का आवंटन किया गया है. […]

मोदी को लगना चाहिए लोकतंत्र का तमाचा: मुख्यमंत्री

बांकुड़ा, विष्णुपुर संसदीय क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को ममता ने संबोधित किया

बांकुड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की है, जबकि पश्चिम बंगाल में किसानों के लिए विशेष राशि का आवंटन किया गया है. यहां तक कि किसानों के लिए मालगुजारी तथा म्यूटेशन फी भी नि:शुल्क कर दिया गया है.

मंगलवार को उन्होंने बांकुड़ा संसदीय क्षेत्र से तृणमूल प्रार्थी सुब्रत मुखर्जी के समर्थन में रानीबांध तथा विष्णुपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी श्यामल सांतरा के समर्थन में बड़जोड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया.

रानीबांध इलाके के हलुडकनाली हाइस्कूल प्रांगण में हुई जनसभा में प्रार्थी सुब्रत मुखर्जी, तृणमूल जिला अध्यक्ष अरुप खां, विधायक ज्योत्स्ना मांडी, विधायक बीरेंद्र नाथ टुडु, विधायक समीर चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने कहा : नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र का एक जोरदार तमाचा लगना चाहिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पांच सालों तक विदेश घूमते रहे और विकास का कोई कार्य नहीं किया. वर्ष 2014 में चायवाला बन कर वोट मांगा और इस समय चौकीदार बन कर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति की बात करनेवाले मोदी की पार्टी का स्वतंत्रता संग्राम में कोई भागीदारी है?

उन्हें सबसे पहले महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोंडसे के अपना रिश्ता साफ करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जो कहेंगे, वहीं उन्हें कहना होगा, यह संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि जंगलमहल में उन्होंने विकास की नयी कहानी लिखी है तथा आतंक को समाप्त किया है. उन्होंने जंगल महल इलाके में किये गये विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिला परिषदों के स्तर से 50 हजार तालाबों का निर्माण किया गया है तथा आनेवाले समय में 50 हजार और तालाब बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर वोट लेना चाहती है,लेकिन उसे बंगाल में शून्य ही मिलेगा.

औद्योगिक क्षेत्र बरजोड़ा हाइस्कूल के प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विकास के नाम पर वोट मांगा. उन्होंने कहा कि राज्य में सभी धर्म तथा समुदाय को समान रूप से सम्मान मिलता है तथा सौहार्द्र कायम है. लेकिन वोट के नाम पर कुछ आसुरी शक्तियां सक्रिय हैं, उन्हें राज्य से भगाना होगा. भाजपा प्रार्थी सौमित्र खां के बारे में उन्होंने कहा कि चोरी करने के कारण उसे तृणमूल से निष्कासित किया गया है. वह गद्दार है. उसने अब भाजपा का हाथ थाम लिया है. मंच पर पार्टी प्रत्याशी श्यामल सांतरा भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें