17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी रंग में रंगा ऑनलाइन बाजार, रोज हो रही बुकिंग, शहर से लेकर गांव-देहात में भी मांग

आसनसोल : फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन जैसी ऑनलाइन कंपनियां भी चुनाव के रंग में रंग गयी है. इन कंपनियों ने पार्टियों के नारों और सिंबल से जुड़े सामान लांच किये हैं. इन सामानों की खूब डिमांड भी है. ऑनलाइन बाजार में रोज हजारों की संख्या में ये सामान बुक हो रहे हैं. इन ऑनलाइन कंपनियों […]

आसनसोल : फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन जैसी ऑनलाइन कंपनियां भी चुनाव के रंग में रंग गयी है. इन कंपनियों ने पार्टियों के नारों और सिंबल से जुड़े सामान लांच किये हैं. इन सामानों की खूब डिमांड भी है. ऑनलाइन बाजार में रोज हजारों की संख्या में ये सामान बुक हो रहे हैं.

इन ऑनलाइन कंपनियों ने भाजपा व कांग्रेस के चुनाव चिह्न से जुड़े प्रोडक्ट की काफी डिमांड है.फ्लिपकार्ट से जुड़े अधिकारी नकुल सिंह ने बताया कि टी-शर्ट से लेकर मोबाइल फोन के कवर तक लाये गये हैं. ग्राहक इन्हें प्रसंद भी कर रहे हैं. एक प्रोडक्ट पर सौ रीव्यू भेजे जा रहे हैं.
टी शर्ट के साथ मोबाइल कवर की भी डिमांड
ऑनलाइन बाजार में ‘मैं भी चौकीदार’ टी-शर्ट नया आया है.
इसकी कीमत 249 रुपये हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे कई टी-शर्ट भी उतारे गये हैं. ये टी-शर्ट काफी बुक हो रहे हैं. टी-शर्ट के अलावा कांग्रेस के निशान की घड़ी भी बिक रही है. साथ में कांग्रेस के चुनाव चिह्न का मोबाइल फोन कवर भी ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया पर किया जा रहा प्रचार
ऑनलाइन कंपनियां सोशल मीडिया पर इन प्रोडक्ट के प्रचार में जुटी है. फेसबुक और दूसरे सोशल साइट पर इन उत्पादों का विज्ञापन दिया जा रहा है. विज्ञापन के साथ यह भी बताया जा रहा है कि जल्दी से यह बुक कराएं, नहीं तो इसका स्टॉक खत्म हो जायेगा. सोशल मीडिया के प्रोफाइल पेज पर ही ऑनलाइन कंपनियां इन चीजों का विज्ञापन कर रही है.
शहरी और देहाती बाजारों में भी बिक रहे टी-शर्ट
कपड़ा बेचनेवाले सुरेश कुमार ने बताया कि चुनाव के समय मैं भी चौकीदार प्रिटेड टी-शर्ट लेकर आये हैं. इसे लोग खूब खरीद रहे है. विवेक कुमार ने बताया कि वे 200 से ज्यादा ऐसे टी-शर्ट बेच चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें