Advertisement
दुर्गापुर : डीटीपीएस को बंद करने की साजिश रच रही केंद्र सरकार
दुर्गापुर : दामोदर घाटी निगम की इकाई दुर्गापुर ताप विद्युत केंद्र को बंद किये जाने के खिलाफ एवं नयी यूनिट शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार देर शाम को स्थानीय लोगों ने रैली निकाली. रैली इलाके के विभिन्न गांवों की परिक्रमा करते हुये प्लांट तक पहुंची. इसमें अंगदपुर, रातुरिया, पुरसाग्राम, सुकांतपल्ली इत्यादि स्थानों से […]
दुर्गापुर : दामोदर घाटी निगम की इकाई दुर्गापुर ताप विद्युत केंद्र को बंद किये जाने के खिलाफ एवं नयी यूनिट शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार देर शाम को स्थानीय लोगों ने रैली निकाली. रैली इलाके के विभिन्न गांवों की परिक्रमा करते हुये प्लांट तक पहुंची.
इसमें अंगदपुर, रातुरिया, पुरसाग्राम, सुकांतपल्ली इत्यादि स्थानों से सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुये. इसमें शामिल वार्ड पार्षद लोकनाथ दास ने बताया कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण डीटीपीएस प्लांट को बंद करने की साजिश रची जा रही है.
ग्राम कमेटी इसके खिलाफ लगातार आंदोलन कर रही है. ग्राम उन्नयन कमेटी की ओर से पांच नंबर यूनिट खोलने की मांग की जा रही है. प्लांट बंद हो जाने से हजारों ग्रामीणों की रोजी-रोटी छिन जाने की आशंका है. कमेटी की ओर से प्लांट को बंद करने के खिलाफ लगातार आंदोलन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement