- कीटनाशक पी लेने से 15 वर्षीय लड़की की मौत, भाई ने किया इंकार
- पुलिस को बुला अस्पताल अधिकारियों ने रोका जबरन ले जा रहे शव को
- तृणमूल जिलाध्यक्ष वी शिवदासन के हस्तक्षेप के बाद परिजन हुए राजी
Advertisement
पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए भारी हंगामा
आसनसोल : वार्ड संख्या 51 अंतर्गत श्रीपल्ली निवासी अनंदिता चटर्जी की 15 वर्षीया पुत्री पर्णा चटर्जी ने मंगलवार की रात चुहे मारने की दवा पी ली. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया. इलाज के दौरान चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने जब शव को पोस्टमार्टम के […]
आसनसोल : वार्ड संख्या 51 अंतर्गत श्रीपल्ली निवासी अनंदिता चटर्जी की 15 वर्षीया पुत्री पर्णा चटर्जी ने मंगलवार की रात चुहे मारने की दवा पी ली. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया. इलाज के दौरान चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की पेशकश की तो मृतका के बड़े भाई ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
चिकित्सकों ने उसके भाई को समझाया कि आप्राकृतिक मृत्यु के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है. जिसके बाद उसने सुपर स्पेशिलटी अस्पताल के तीसरे तल्ले पर स्थित महिला वार्ड में हंगाला करना शुरू कर दिया. शव को बिना पोस्टमार्टम ले जाने के लिए जबरदस्ती करने लगा. अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा कर्मियों को बुलाकर शव ले जाने से रोक दिया. परिजनों ने इस मामले में टीएमसी जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू से संपर्क कर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.
श्री दासू ने तृणमूल नेता कुमरेश मिश्रा को इस मामले में उचित व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया. श्री मिश्रा ने परिजनों से बातचीत कर उसके भाई को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये राजी कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवाले किया गया. मौके पर स्थानीय पार्षद देवाशीष बनर्जी ने भी परिजनों को सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement