Advertisement
एसएसआई कोलियरी को बंद करने की साजिश रच रहा प्रबंधन
जामुड़िया : ईसीएल के श्रीपुर एरिया क्षेत्र के शिवडांगा एसएसआई कोलियरी में जैक ने गेट मीटिंग का आयोजन किया. इसे संबोधित करते हुये वीरेंद्र महतो, सुभान मियां ने कहा कि शिवडांगा एसएसआई कोलियरी में कोयले का भंडार है. लेकिन प्रबंधन इसे बंद करने की साजिश रच रही है. कुछ दिन पहले जैक अंतर्गत आने वाली […]
जामुड़िया : ईसीएल के श्रीपुर एरिया क्षेत्र के शिवडांगा एसएसआई कोलियरी में जैक ने गेट मीटिंग का आयोजन किया. इसे संबोधित करते हुये वीरेंद्र महतो, सुभान मियां ने कहा कि शिवडांगा एसएसआई कोलियरी में कोयले का भंडार है. लेकिन प्रबंधन इसे बंद करने की साजिश रच रही है. कुछ दिन पहले जैक अंतर्गत आने वाली यूनियनों को बुला कर एजेंट ने कहा कि कोलयरी के अन्दर से एसडीएल मशीन हटायी जायेगी. यूनियनों का हस्ताक्षर चाहिये. लेकिन हमने कागज पर हस्ताक्षर नहीं किया.
यदि खदान के अन्दर से यदि एसडीएल मशीन हटा ली जायेगी तो कोयला नहीं कटेगा. इसके बाद प्रबंधन कोई न कोई बहाना बनाकर कोलियरी बंद कर देगा. केंद्र में जब से भाजपा सरकार आयी है, अन्डर ग्राउंड कोलियरियों को बंद कर ओपेन कास्ट खोलने की प्रक्रिया की जा रही है. सामने दुर्गापुजा है लेकिन अभी तक पूजा बोनस का भी फैसला नहीं हुआ है.
एक करोड़ रूपये लगाकर श्रीपुर एरिया में एक गेस्ट हाउस बनाया गया है. कोलियरी में इस पैसे का इस्तेमाल किया जाता तो कोलियरी की रौनक ही कुछ और होती. मौके पर रमनिका मंडल, रामाधार हरिजन, शीतल चक्रवर्ती, संतोष मिश्रा, हरेराम सिंह, कल्याण महंती एवं रामकुमार नोनिया मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement