Advertisement
मिनी बस के धक्के से साइकिल चालक की मौत, पथावरोध, नाराज स्थानीय निवासियों ने की मुआवजे की मांग
दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोकओवेन थाना अंतर्गत गेमन ब्रिज संलग्न सड़क पर मंगलवार को मिनी बस की चपेट में आने से साइकिल सवार उत्तम श्याम(44) की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर आधा घंटा तक रोड जाम कर दिया. पथावरोध के कारण दुर्गापुर स्टेशन आने-जाने वाली सड़क पर आवागमन बाधित […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोकओवेन थाना अंतर्गत गेमन ब्रिज संलग्न सड़क पर मंगलवार को मिनी बस की चपेट में आने से साइकिल सवार उत्तम श्याम(44) की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर आधा घंटा तक रोड जाम कर दिया. पथावरोध के कारण दुर्गापुर स्टेशन आने-जाने वाली सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया.
पुलिस ने बताया कि उत्तम डीपीएल इलाके का रहने वाला था. मंगलवार को वह साइकिल से गैरेज मोड़ से होते हुए स्टेशन की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक पीछे से आ रही मिनी बस ने उसे ठोकर मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक मिनी बस लेकर फरार हो गया. मौत की खबर पाते ही आसपास के बस्ती इलाके के लोग एकत्रित हो गये और घटना के विरोध में आधा घंटा तक रोड जाम कर दिया.
मृतक के आश्रितों के लिये मुआवजे की मांग करने लगे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि स्टेशन बाजार से गेमन ब्रिज की मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. इस कारण अक्सर दुर्घटना हो रही है. सड़क के दोनों किनारे घनी बस्ती होने के कारण अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. प्रशासन को बार-बार बोलने के बावजूद भी डिवाइडर नहीं लगाया गया है. इस संदर्भ में पुलिस ने कहा कि मिनी बस जब्त कर चालक खलासी को हिरासत में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement