Advertisement
पंचगछिया में एटीएम तोड़ने में नीरज गिरफ्तार
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने सीमावर्ती चिरकुंडा पुलिस के सहयोग से चिरकुंडा थाना क्षेत्र से एटीएम तोड़ने के आरोपी नीरज कुमार साव उर्फ भोलुआ को पकड़कर अपने साथ ले गई. नीरज चिरकुंडा के एक व्यक्ति का ट्रक चलाता है. नॉर्थ थाना पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त की रात्रि में थाना क्षेत्र के […]
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने सीमावर्ती चिरकुंडा पुलिस के सहयोग से चिरकुंडा थाना क्षेत्र से एटीएम तोड़ने के आरोपी नीरज कुमार साव उर्फ भोलुआ को पकड़कर अपने साथ ले गई.
नीरज चिरकुंडा के एक व्यक्ति का ट्रक चलाता है. नॉर्थ थाना पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त की रात्रि में थाना क्षेत्र के पंचगछिया पूर्णापुर में नीरज व उसका एक साथी एक्सिस बैंक का एटीएम तोड़ रहे थे. एटीएम तोड़ने में लोहा का रड का प्रयोग किया गया था. तोड़ने की आवाज से एटीएम के ऊपर घर में रहने वाला व्यक्ति जग गया जिसके कारण दोनों भाग खड़े हुए लेकिन दोनों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जांच के दौरान पाया गया कि जिस समय एटीएम तोड़ने की घटना घटी उस समय सड़क पर एक ट्रक खड़ा था और दोनों उसी ट्रक से भागे. सीसीटीवी में ट्रक भी आ गया था. छानबीन के क्रम में पता चला कि ट्रक चिरकुंडा के किसी व्यवसायी का है. पुलिस ने चिरकुंडा आकर ट्रक मालिक से पूछताछ की. सीसीटीवी के फुटैज में कैद तस्वीर दिखाने पर ट्रक मालिक ने दोनों की पहचान चालक व खलासी के रूप में की.
तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नीरज साव उर्फ भोलुआ को सरसापहाड़ी स्थित जीटी रोड किनारे एक गैरेज से पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस सिविल ड्रेस में थी. इस मामले में नार्थ थाना में 29 अगस्त को कांड संख्या 229/18 दर्ज किया गया है.
कांकसा के विभिन्न इलाकों में धड़ल्ले से बिजली चोरी
दुर्गापुर. कांकसा ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में धड़ल्ले से बिजली चोरी हो रही है. अधिकांश घरो में बिजली के
लाइट,पंखे सहित अन्य उपकरण है. क्लबों मे भी हुकिंग कर बिजली जलायी जाती है. वैध बिजली उपभोक्ता श्यामल जाना ने कहा कि समय पर बिजली जमा नहीं करने पर विजली विभाग द्वारा जुर्माना वसूला जाता है. जबकि हुकिंग करने वालो पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
साधन दास ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण तीन
महीने का बिजली बिल बकाया हो जाने के कारण बिजली विभाग ने उनके घर की बिजली काट दी. लेकिन उनके इलाके मे सैकड़ों घरों मे हुकिंग कर बिजली का उपयोग किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement