Advertisement
आइपीसीएल स्थापना के 99 वर्ष पूरे
आसनसोल : अग्रणी विधुत उत्पादक कंपनी इंडिया पॉवर कोर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने सेवा के 99 वर्ष पूरे करने पर बर्नपुर संप्रीति भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजत किया. उद्घाटन सीइओ संजीब सेठ, प्रेसीडेंट सोमेश दास गुप्ता, राम कृष्ण मिशन (आसनसोल) के सचिव सोमात्मा नन्द ने किया. तृणमूल जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, उपमेयर तब्बसुम आरा, […]
आसनसोल : अग्रणी विधुत उत्पादक कंपनी इंडिया पॉवर कोर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने सेवा के 99 वर्ष पूरे करने पर बर्नपुर संप्रीति भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजत किया. उद्घाटन सीइओ संजीब सेठ, प्रेसीडेंट सोमेश दास गुप्ता, राम कृष्ण मिशन (आसनसोल) के सचिव सोमात्मा नन्द ने किया. तृणमूल जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, उपमेयर तब्बसुम आरा, आइपीसीएल के सीएफओ सुशील अग्रवाल, निदेशक एके गोस्वामी आदि उपस्थित थे.
सीईओ श्री संजीब सेठ ने कहा कि आइपीसीएल ने सभी के सहयोग से 99 वर्ष पूरे किये हैं. उन्होँने शिल्पांचल के सभी उपभोकता कंपनियों को उनके सहयोग के लिये कृतज्ञता जतायी. ग्राहकों के सहयोग के बिना 99 वर्षों का सफर आसान ना होता. आसनसोल में बढ़ते व्यवसाय ओर कर्मियों को प्रदर्शन बनाये रखने को कहा. बढ़ते व्यवसाय के लिये आसनसोल टीम के समर्पण ओर सतत प्रयास के लिये पूरे टीम को बधाई का पात्र बताया. कंपनी पॉवर सैक्टर में नये तकनीकों का उपयोग करते हुए ग्राहकों को उर्जा पहुंचती है.
उषा उत्थुप ने गीत गाकर श्रोताओं को देर तक थिरकाया. उन्होंने श्रोताओं के आग्रह पर कई हिंदी फिल्मों के गीत प्रस्तुत किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement