Advertisement
दामागोड़िया कोलियरी में ठेका श्रमिकों का आंदोलन समाप्त
बराकर : बीसीसीसीएल की चांच विक्टोरिया एरिया अंतर्गत दामागोड़िया कोलियरी में सोमवार को हुयी त्रिपक्षीय बैठक में मशीन के बदले मैनुअल लोडिंग के मुद्दे पर चल रहे आंदोलन का समापन हो गया. टीएमसी के नेतृत्व में हुयी वार्ता में समस्या का निराकरण होने से ठेका श्रमिकों ने खुशी जतायी है. दामागोड़िया कोलियरी में पिछले एक […]
बराकर : बीसीसीसीएल की चांच विक्टोरिया एरिया अंतर्गत दामागोड़िया कोलियरी में सोमवार को हुयी त्रिपक्षीय बैठक में मशीन के बदले मैनुअल लोडिंग के मुद्दे पर चल रहे आंदोलन का समापन हो गया. टीएमसी के नेतृत्व में हुयी वार्ता में समस्या का निराकरण होने से ठेका श्रमिकों ने खुशी जतायी है.
दामागोड़िया कोलियरी में पिछले एक सप्ताह से मशीन के बदले मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर ठेका श्रमिकों ने लोडिंग बंद कर रखा था. कोयला व्यवसायियों को परेशानी हो रही थी. वार्ता में स्थानीय टीएमसी पार्षद खालिद खान, पूर्व सीआइसी पप्पू सिंह, बाबू दत्ता, मोहित मंडल, कोयला व्यवसायी गुलाम मुस्तफा, महेंद्र सिंह, सुनिल हांडा, कैलाश दूबे, रामजी सिन्हा तथा प्रबंधन की ओर से लोडिंग इंचार्ज चन्द्रिका बाबू, मनोज सिन्हा, मनहर मिश्रा एवं श्रमिक प्रतिनिधि शामिल थे.
दो घंटा तक चली मैराथन बैठक में फैसला हुआ कि लोडिंग कार्य मशीन से होगा तथा कोयला लेबलिंग का काम श्रमिक करेंगे. श्रमिकों को प्रति टन 45 रुपये मजदूरी मिलेगी. कोयला व्यवसायियों ने कहा था कि निविदा के अनुसार मशीन से लोडिंग अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर निविदा रद्द हो जायेगी. उनकी राशि फंसने का खतरा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement