Advertisement
मंडल इलाके में लगेंगे 2.5 लाख पौधे, सुरक्षा के लिए लगाये जायेंगे बेड़े, रखरखाव की होगी बेहतर व्यवस्था
आसनसोल : प्रदूषण को नियंत्रित करने एवं पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के उद्देश्य से आसनसोल मंडल अंतर्गत रेल कॉलोनियों एवं शैक्षणिक परिसरों के अंदर इस वर्ष पआसनोल रेल मंडल प्रशासन के स्तर से 2.5 लाख पौधे लगाये जायेंगे. रेल कॉलोनियों में रहने वाले प्रत्येक रेल कर्मियों को दो-दो पौधे दिये जायेंगे. रेल कॉलोनी में […]
आसनसोल : प्रदूषण को नियंत्रित करने एवं पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के उद्देश्य से आसनसोल मंडल अंतर्गत रेल कॉलोनियों एवं शैक्षणिक परिसरों के अंदर इस वर्ष पआसनोल रेल मंडल प्रशासन के स्तर से 2.5 लाख पौधे लगाये जायेंगे. रेल कॉलोनियों में रहने वाले प्रत्येक रेल कर्मियों को दो-दो पौधे दिये जायेंगे.
रेल कॉलोनी में रिक्त स्थानों पर पौधे लगाकर बांस के बेडे से घेरा जायेगा. रेल मंडल के सीनियर डीइएन (कोऑर्डिनेशन) एमके मीणा ने कहा कि पूरे रेल मंडल अंतर्गत रेल कॉलोनियों, पार्कों, स्टेशन संलग्न इलाकों, स्कूलों में पौधारोपण किया जायेगा. आम, बबूल, पीपल, जेट्रोफा व अन्य छायादार पेड़ों को लगाया जायेंगा. पौधारोपण के साथ साथ लगाये गये पौधों की रक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. लगाये गये पौधों के मवेशियों द्वारा चरे जाने से सारी मेहनत बेकार हो जाती है.
दोमहानी रेल कॉलोनी, शताब्दी पार्क, ऑफिसर्स क्लब, पांडेश्वर, उखडा, छोटे स्टेशनों व हॉल्ट, जसीडीह-बांका रेल लाईन, जसीडीह-दुमका रेल लाईन में पौधारोपण पर विशेष ध्यानदिया जायेगा.उन्होंने कहा कि रेल स्टेशनों से सटे इलाकों में खाली स्थानों पर भी छायेदार पौधे लगाये जायेंगे. इस संदर्भ में वन विभाग से भी सहयोग लिया जायेगा. पौधारोपण अभियान में रेल मंडल के सात आइओडब्ल्यू के विभागिय कर्मचारी भी सहयोग करेंगे.
इरवो संगठन के महिलाओं को भी पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. प्रत्येक विभाग के लिए दस हजार रूपये पौधारोपण के लिए स्वीकृत किये जायेंगे. श्री मीणा ने कहा कि अलग अलग स्थानों पर मिट्टी की उर्वरा को ध्यान में रखते हुए पौधे लगाये जायेंगे. झारखंड संलग्न रेल इलाकों की मिट्टी में बबूल के पौधे मजबूती से उगते हैं. रेल कॉलोनी में रहने वाले प्रत्येक कर्मचारी को दो पौधों के साथ साथ फलों के बीज लगाने के लिए दिये जायेंगे.
पीपल के पेड से निकलने वाले ऑक्सिजन ओर बरगद पेड़ के छायादार गुण को ध्यान में रखते हुए खुले ओर बडे इलाकों में इनके पौधे लगाये जायेंगे. प्रत्येक पौधे की रक्षा के लिए बांस के बेडे से घेराबंदी की जायेगी. भारत स्काउटस एंड गाईड के बच्चों, रेल स्कूलों के स्टूडेंटस को पौधारोपण के अभियान में शामिल किया जायेगा. केला, निंबू, आम, बेदाना आदि फलों के भी पौधे लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement