17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मित्र देश है बांग्लादेश : ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि बांग्लादेश मित्र देश है. ममता अगले महीने तीन दिन की यात्रा पर बांग्लादेश जा रही हैं. ममता ने बंगाल वैश्विक कारोबार शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘बांग्लादेश एक मित्र देश है और हमारा पडोसी है. हमने हमेशा उस देश के साथ […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि बांग्लादेश मित्र देश है. ममता अगले महीने तीन दिन की यात्रा पर बांग्लादेश जा रही हैं. ममता ने बंगाल वैश्विक कारोबार शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘बांग्लादेश एक मित्र देश है और हमारा पडोसी है. हमने हमेशा उस देश के साथ अच्छे संबंध रखे हैं.’

ममता बनर्जी भाषा दिवस पर 19 फरवरी से तीन दिन की यात्रा पर बांग्लादेश जा रही हैं. उन्होंने शनिवार को मिले आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. इस यात्रा के दौरान उनका बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलने का कार्यक्रम है.

ममता की यात्रा को इस लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने दोनों देशों के बीच तीस्ता जल समझौते का विरोध किया था और भूमि सीमा समझौते के बारे में उनकी आपत्तियां रही हैं. 2011 में मुख्यमंत्री ने तीस्ता समझौते का विरोध करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बांग्लादेश जाने से अंतिम समय में मना कर दिया था.

उनकी सरकार ने हालांकि तीस्ता पर अपने रुख में नरमी लाने का कोई संकेत नहीं दिया, लेकिन बाद में ऐसा संकेत दिया गया कि वह दोनों देशों के बीच भूमि सीमा समझौते को स्वीकार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें