- चिटफंड कंपनी खोल कर ठगी करने का आरोप
- व्यक्ति से लिये गये थे 1.3 लाख रुपये
- शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा
- उत्तर 24 परगना के हाबरा की घटना
Advertisement
पांच साल में रुपये डबल करने के नाम पर ठगी, एक गिरफ्तार
चिटफंड कंपनी खोल कर ठगी करने का आरोप व्यक्ति से लिये गये थे 1.3 लाख रुपये शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा उत्तर 24 परगना के हाबरा की घटना कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थानांतर्गत एजी कॉलोनी इलाके में एक चिटफंड कंपनी चालू कर पांच साल में रुपये डबल करने […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थानांतर्गत एजी कॉलोनी इलाके में एक चिटफंड कंपनी चालू कर पांच साल में रुपये डबल करने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विश्वनाथ हालदार है.
बताया जा रहा है कि विश्वनाथ भाजपा का स्थानीय सक्रिय सदस्य है. उसे शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया. रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति का नाम गौतम हालदार है. आरोप है कि एक बेनामी चिटफंड कंपनी चालू कर विश्वनाथ लोगों से रुपये लेकर डबल करने की बात कहता था. सेविंग वेलफेयर नामक एक सोसाइटी चालू कर लोगों से रुपये जमा लिया करता था.
इलाके के गौतम हालदार नामक एक व्यक्ति का आरोप है कि उससे 1.3 लाख रुपये लिया गया, जो पांच साल की जगह दस साल बीत गये लेकिन रुपये नहीं मिला है, जिसके बाद ही बाध्य होकर पीड़ित व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का कहना है कि यह तो शुरुआत है, इसी तरह से और भी कई मामले हैं, जो जल्द ही सामने आयेंगे और भाजपा के कई नेता गिरफ्तार होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement