19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत नवजात को नदी में फेंका, दो गिरफ्तार

बांकुड़ा : शहर के गंधेश्वरी नदी के बड़े सेतु से नवजात शिशु को नदी में फेंकने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने दादी अमीता सत्पति एवं जामिनी नंदन गोस्वामी को गिरफ्तार किया. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गोयालतोड़ थाना अंतर्गत आराबारी ग्राम के निवासी निर्मल सत्पति अपनी गर्भवती पत्नी सखी सत्पति का इलाज सिमलापाल में […]

बांकुड़ा : शहर के गंधेश्वरी नदी के बड़े सेतु से नवजात शिशु को नदी में फेंकने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने दादी अमीता सत्पति एवं जामिनी नंदन गोस्वामी को गिरफ्तार किया.

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गोयालतोड़ थाना अंतर्गत आराबारी ग्राम के निवासी निर्मल सत्पति अपनी गर्भवती पत्नी सखी सत्पति का इलाज सिमलापाल में नामी चिकित्सक से करा रहे थे. कुछ दिन पहले सखी को प्रसव के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. प्रसव के बाद नवजात शिशु की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसे बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया. कोलकाता ले जाये की बात सुनते ही परिजन हताश हो गये. कोलकाता ले जाने के क्रम में नवजात शिशु की मौत हो गई. इस कारण परिजन वापस बांकुड़ा लौटने लगे.
परिजनों को लगा कि मृत नवजात शिशु को देखने से प्रसूता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. इस कारण उन्होंने शुक्रवार की रात मृत नवजात को ब्रिज के नीचे फेंक दिया. यह करते हुए कुछ लोगो ने देख लिया एवं इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने रात में ही नदी में तलाशी अभियान चला कर शिशु शव को बरामद कर लिया. उसे अंत्यपरीक्षण के लिए बांकुडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. अमीता सत्पति एवं जामिनी नंदन गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें