10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार : दो पुलिसकर्मियों को जख्मी कर बाइक चालक फरार

भागते वक्त पुलिसकर्मियों ने नोट कर लिया था बाइक का नंबर बाद में आरोपी बाइक चालक गार्डेनरीच इलाके से हुआ गिरफ्तार कोलकाता : ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर बाइक चलानेवालों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. करया के बाद बड़ाबाजार इलाके में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ अभियान के दौरान […]

  • भागते वक्त पुलिसकर्मियों ने नोट कर लिया था बाइक का नंबर
  • बाद में आरोपी बाइक चालक गार्डेनरीच इलाके से हुआ गिरफ्तार
कोलकाता : ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर बाइक चलानेवालों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. करया के बाद बड़ाबाजार इलाके में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ अभियान के दौरान कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल व होमगार्ड घायल हो गये.
क्या है घटना : घटना शनिवार की रात की है. पुलिस महात्मा गांधी रोड व स्ट्रैंड रोड क्राॅसिंग के पास अभियान चला रही थी. वहां ड्यूटी पर कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के सर्जेंट सुकांत मोहरी समेत कई कांस्टेबल व होमगार्ड मौजूद थे. तभी काफी तेज गति से एक बाइक चालक को गुजरता देख उसे रुकने को कहा गया.
आरोप है कि बाइक चालक ने पुलिस की बात को अनसुनी कर बाइक की गति और तेज कर दी. उसे रोकने के क्रम में कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल सुभाष चंद्र घोष और पुलिस के होमगार्ड राजा अली घायल हो गये और ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ते हुए बाइक चालक वहां से फरार हो गया. हालांकि उसकी बाइक के नंबर प्लेट का नंबर पुलिस कर्मियों ने नोट कर लिया था.
घटना की जानकारी ट्रैफिक कंट्रोल रूम में दी गयी. साथ ही बाइक चालक के खिलाफ बड़ाबाजार थाना में पुलिस की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी. बाइक के नंबर प्लेट से चालक के नाम और ठिकाने का पता चल गया. बड़ाबाजार थाना की पुलिस ने घटना के आरोप में गार्डेनरीच इलाके के हरिमोहन घोष स्ट्रीट से प्रवेश यादव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
794 बाइक चालकों पर कार्रवाई
कोलकाता. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने और बेपरवाह तरीके से वाहन चलानेवालों के खिलाफ शनिवार की रात को महानगर के विभिन्न जगहों पर पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान नशे में और बिना हेलमेट बाइक चलाने समेत अन्य नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 794 बाइक चालकों पर कार्रवाई की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें