कोलकाता : ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स सेक्शन की ओर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर पाने में पुलिस को सफलता हाथ लगी. आरोपी का नाम अब्दुल रज्जाक उर्फ सोनू (27) बताया गया है. वह एमएम अली रोड का निवासी है. उसके कब्जे से 50 लाख रुपये मूल्य की कोकिन जब्त की गयी है. इस बात की पुष्टि कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने की है.
Advertisement
वाटगंज : 50 लाख की कोकिन संग एक गिरफ्तार
कोलकाता : ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स सेक्शन की ओर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर पाने में पुलिस को सफलता हाथ लगी. आरोपी का नाम अब्दुल रज्जाक उर्फ सोनू (27) बताया गया […]
चूड़ियों में छुपायी गयी थी कोकिन :
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 9.50 बजे वाटगंज इलाके में नारकोटिक्स सेक्शन के अधिकारियों ने छापेमारी की थी. षष्ठीतला रोड से अब्दुल को गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से 50 बड़ी चूड़ियों को जब्त किया गया. कोकिन पॉलिथिन की पतली-पतली पट्टियों में रख कर चूड़ियों में छिपायी गयी थी.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कूरियर से कोकिन को हांगकांग भेजने की कोशिश की जा रही थी. पूछताछ में आरोपी ने अपने एक साथी का नाम बताया है. उसके साथी को पकड़ने के लिए पुलिस का तलाशी अभियान जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement