पानागढ़ : पुत्रवधु पर बुरी नजर रखने वाले ससुर ने उस पर किरासन तेल छिड़कर जिंदा जलाकर मारने का आरोप है. घटना पूर्व बर्दवान जिले के नादन घाट थाना के जहां नगर ग्राम पंचायत के परनापुर ग्राम की है. मृतका का नाम माम्पी देवनाथ (25) है. मृतका के भाई सुशांत देव नाथ ने घटना को लेकर ससुर हरिपद नाथ व पति पलाश चन्द्र देवनाथ के खिलाफ हत्या का मामला दायर किया है.
भाई ने बताया कि दामाद पलास काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहता है. घर पर माम्पी और उसका ससुर हरिपद नाथ रहते थे. ससुर माम्पी को कुप्रस्ताव देता था, नहीं मानने पर माम्पी के खिलाफ पुत्र को भड़काता था. माम्पी का एक पांच वर्षीय पुत्र भी है. घटना के दौरान माम्पी गर्भ से भी थी. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.