18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविक पुलिस ने कैब चालक का सिर फोड़ा

चालक और सिविक पुलिस का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप चालक पर गाली-गलौज करने का आरोप कोलकाता : साॅल्टलेक के निक्को पार्क संलग्न ट्रैफिक सिग्नल के पास ही शनिवार को एक कैब चालक पर सिविक पुलिस द्वारा दादागीरी दिखाते हुए वॉकी-टॉकी से मारकर सिर फोड़ने का आरोप है. इसे लेकर सिविक पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के […]

चालक और सिविक पुलिस का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप

चालक पर गाली-गलौज करने का आरोप
कोलकाता : साॅल्टलेक के निक्को पार्क संलग्न ट्रैफिक सिग्नल के पास ही शनिवार को एक कैब चालक पर सिविक पुलिस द्वारा दादागीरी दिखाते हुए वॉकी-टॉकी से मारकर सिर फोड़ने का आरोप है. इसे लेकर सिविक पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के साथ कैब यूनियनों का विवाद शुरू हो गया है. दोनों तरफ से काफी देर तक बहस हुई. फिर मामला शांत हुआ. सिविक पुलिस और चालक की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया गया है. सिविक पुलिस के खिलाफ चालक ने विधाननगर दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह की है. सिविक पुलिस का नाम सुदीप दास है और पीड़ित कैब चालक का नाम दिलीप कुमार यादव है. कैब चालक सेक्टर पांच एसडीएफ से कार लेकर बाइपास से होकर निक्को पार्क के सिग्नल के पास से होकर जा रहा था. तभी बायीं ओर टर्न लेने के दौरान रोके जाने पर विवाद हुआ. सिविक पुलिस का आरोप है कि कैब चालक गलत रूट में घुसा और रोकने पर गाली-गलौच कर भागने की कोशिश की. वहीं, कैब चालक का कहना है कि एक बस ने उसके वाहन को ओवरटेक कर उसकी गाड़ी को किनारे कर दिया. जब कैब आगे बढ़कर बायीं ओर टर्न लेने की कोशिश की, तो सिविक पुलिस ने रोककर रंगदारी दिखायी. इसके बाद ही विवाद बढ़ा और सिविक पुलिस ने वॉकी-टॉकी से वार कर दिया.
खबर पाकर मौके पर कैब यूनियन की टीम पहुंची थी और ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर भी पहुंचे थे. दोनों तरफ से विवाद हुआ. इधर, कैब यूनियन के कार्यकारी सचिव पार्थ सेन का कहना है कि विधाननगर दक्षिण थाने में सिविक पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें