Advertisement
हुगली : रिसड़ा में मिले हथियार और विस्फोटक, पांच गिरफ्तार
हुगली : गुरुवार देर रात रिसड़ा थाने की पुलिस ने हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में से चार कुख्यात बदमाश हैं. इन चारों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक घटनाओं का अंजाम देने के आरोप दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाशों के नाम […]
हुगली : गुरुवार देर रात रिसड़ा थाने की पुलिस ने हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में से चार कुख्यात बदमाश हैं. इन चारों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक घटनाओं का अंजाम देने के आरोप दर्ज हैं.
गिरफ्तार बदमाशों के नाम रिसड़ा के नित्यानंद पल्ली निवासी शंकर हाल्दर (36), रिसड़ा के अंजुमन रोड निवासी मुन्ना बादशाह (26), तीसरा राहुल सिंह उर्फ लाला रिसड़ा के संध्या बाजार का निवासी, आनंद सिंह (30) रिसड़ा के एनएस रोड व भोला साव (26) रिसड़ा के नया बस्ती का रहनेवाला है.
रिसड़ा थाना के प्रभारी प्रदीप दत्त की इस कामयाबी पर चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये बदमाश डकैती की फिराक में थे और रिसड़ा की बंद पड़ी जेके स्टील फैक्टरी के पास जमा हुए थे.
गुप्त सूचना के आधरा पर पुलिस वहां पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इन बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 15 बम बनानेवाले खाली डिब्बे और भारी मात्रा में विस्फोटक बम व बम बनाने के सामान आदि बरामद हुए हैं. सभी बदमाशों को श्रीरामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया.
क्या-क्या हुआ बरामद
एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 15 बम बनानेवाले खाली डिब्बे, भारी मात्रा में विस्फोटक व बम बनाने का सामान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement